Govinda-Daughter-Tina-Ahuja-Suffers-From-Period-Pain

Tina Ahuja: बॉलीवुड स्टार्स से ज्यादा उनके बच्चे लाइमलाइट में बने रहते हैं। फैंस भी उनके बारे में हर छोटी-बड़ी बात जानना चाहते हैं। इन दिनों बॉलीवुड के सुपरस्टार रहे गोविंदा की बेटी टीना आहूजा चर्चा में बनी हुई हैं। आप सोच रहे होंगे कि उनकी तो कोई फिल्म भी रिलीज नहीं हो रही हैं, तो ऐसा क्या हो गया जिस वजह से वो चर्चा में आ गई हैं।

आपको बता दें कि इसके पीछे की वजह उनका एक बयान हैं। चलिए आपको बताते हैं टीना आहूजा (Tina Ahuja) का वो बयान जिसकी वजह से वो चर्चा में हैं।

गोविंदा की बेटी Tina Ahuja ने कही ये बात

हाल ही में गोविंदा की पत्नी सुनीता और बेटी टीना आहूजा (Tina Ahuja) साथ में एक इंटरव्यू में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने पीरियड में होने वाले दर्द को लेकर अपनी राय रखी। इस पर बात करते हुए टीना ने कहा कि पीरियड में उठने वाला दर्द मुंबई और दिल्ली जैसे शहरों की लड़कियों की दिक्कत है और वो तो देसी हैं। हॉटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में टीना ने कहा कि पीरियड्स में होने वाली क्रैम्प की दिक्कत साइकॉलोजिकल है।

पीरियड में दिल्ली-मुंबई की लड़कियों को ज्यादा दर्द होता है

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tina Ahuja🧸 (@tina.ahuja) 

टीना आहूजा (Tina Ahuja) ने आगे कहा कि मैं लंबे टाइम तक चंडीगढ़ में रही हूं और मैंने यहां पर ज्यादा समय बिताया है। हालांकि मैंने दिल्ली और मुंबई की लड़कियों को इसके बारे में बहुत बातें करते सुना है। टीना ने कहा कि आधी परेशानी तो ये भी है कि जिन लोगों को ये नहीं होता वो इसे साइकॉलोजिकल महसूस करते हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब और देसी औरतों को तो पीरियड और मेनोपॉज का पता भी नहीं चलता। इसलिए शहरों में ये ज्यादा है।

जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का घमंड, मेलबर्न में ऐसा इतिहास रच बने वर्ल्ड बेस्ट गेंदबाज, कंगारूओं के छाती में होगा दर्द

मुझे पीरियड का दर्द और क्रैम्प महसूस नहीं होता – Tina Ahuja

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tina Ahuja🧸 (@tina.ahuja) 

टीना आहूजा (Tina Ahuja) ने आगे कहा कि वो तो देसी हैं और उन्हें दर्द और क्रैम्प महसूस नहीं होता। हालांकि वो आए दिन इसके बारे में बातें सुनती जरूर है, लेकिन उनका मानना है कि देसी लाइफस्टाइल से हर एक चीज ठीक रहती हैै। वहीं गोविंदा की बेटी का ये बयान चर्चा में बना हुआ है। कुछ लोग उन्हें इसके लिए ट्रोल भी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर टीना के बयान को लेकर खूब चर्चा हो रही हैं और यूजर्स इसके बारे में बाते कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: मैं बच्चे पैदा नहीं करूंगी, मैं अपना फिगर क्यों खराब करूं…, कभी मां नहीं बनना चाहती हैं बिग बॉस की ये कंटेस्टेंट