Govinda: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर गोविंदा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। खबरें हैं कि एक्टर जल्द ही अपनी पत्नी से तलाक ले सकते हैं। सुपरस्टार गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा बी-टाउन के आदर्श कपल माने जाते हैं, लेकिन अचानक उनके तलाक की खबर ने सभी को चौंका दिया है।
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दोनों ने अपनी 37 साल लंबी शादी को खत्म करने का फैसला कर लिया है। इससे पहले एक्टर (Govinda) की पत्नी सुनीता ने भी उनके अफेयर की हिंट दी थी। साथ ही कहा गया था कि शेड्यूल मिसमैच होने की वजह से वे लंबे समय से अलग रह रहे हैं।
Govinda के अफेयर्स के चलते सुनीता ले रही तलाक
ये पहली बार नहीं है कि सुनीता और गोविंदा के रिश्तों में खटास आई हो। शादी से पहले और बाद में गोविंदा का नाम कई हसीनाओं के साथ जुड़ चुका है। लेकिन एक्टर ने कभी इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया। सुनीता ने भी पत्नी का फर्ज निभाते हुए हर बार अपने पति का साथ दिया। सुनीता ने गोविंदा के अफेयर्स पर बात की और कुछ सवालों पर अपनी चुप्पी तोड़ी। गोविंदा (Govinda) के लिंक-अप की खबरों को लेकर सुनीता आहूजा ने कहा था, “जब उनके लिंक-अप की खबरें सामने आती थीं, तो मुझे अपने दिल पर पत्थर रखना पड़ता था।”
इन एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ चुका Govinda का नाम
वहीं गोविंदा के बारे में बता दें कि गोविंदा का नाम कईं एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है। जिसमें रानी मुखर्जी, रवीन टंडन जैसी एक्ट्रेस शामिल है। उनका अफेयर्स किसी से छुपा नहीं था। आज भी गोविंदा (Govinda) और बाकी एक्ट्रेसेस के रिश्तों की खबरें सामने आती रहती है। ऐसे में कहा जा रहा है कि सुनीता और गोविंदा के रिश्तों में खटास काफी समय से थी। लेकिन सुनीता अब इन बातों को ज्यादा संभाल नहीं पाई और अब वह अपने इस रिश्तों को नहीं संभाल पाई हैं।
Govinda के साथ रिश्ते पर बोली थी सुनीता
गोविंदा (Govinda) के साथ अपने रिश्तों के बारे में एक बार सुनीता ने कहा था, ‘गोविंदा और मैं अलग-अलग घरों में रहते हैं। मैं और गोविंदा साथ नहीं रहते हैं। हमारे पास दो घर हैं। एक फ्लैट में मैं बच्चों के साथ रहती हूं। जबकि दूसरे फ्लैट में गोविंदा रहते हैं। गोविंदा काम के लिए रात को देर से घर आते हैं। इस वजह से हम साथ नहीं रहते हैं।’
यह भी पढ़ें : दशहत के बीच पाकिस्तान और बांग्लादेश में महाशिवरात्रि मनाते हैं ये क्रिकेटर, शिव जी के हैं प्रचंड भक्त