Govinda: पिछले काफी समय से बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के तलाक की खबरें आ रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो सुनीता ने गोविंदा से अलग होने का फैसला कर लिया है। कहा जा रहा है कि एक्टर का एक 30 साल की मराठी एक्ट्रेस के साथ अफेयर चल रहा है। हाल ही में सुनीता ने एक इंटरव्यू में ये भी बताया कि वह गोविंदा (Govinda) के साथ नहीं रहती हैं।
वहीं अब गोविंदा के वकील ने इस बात का खुलासा किया है कि 6 महीने पहले सुनीता ने तलाक का नोटिस भी भेजा था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि गोविंदा खुद अपनी कुंडली में दो शादियों की बात कह चुके हैं।
इस एक्ट्रेस से प्यार करते थे Govinda
View this post on Instagram
गोविंदा (Govinda) ने जब इंडस्ट्री में कदम रखा था तो उनके कई को-स्टार्स के साथ रिलेशनशिप की अफवाहें अक्सर चर्चा में रहती थईं। गोविंदा और सुनीता की शादी हो चुकी थी, लेकिन एक्टर ने इस सच्चाई को छिपाकर रखा था। वह अपने को-स्टार्स के प्रति अपनी भावनाओं के बारे में काफी स्पष्ट थे।
साल 1990 में एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने बताया था कि वो अपनी को-एक्ट्रेस नीलम को दिल दे बैठे थे। उन्होंने सुनीता से शादी करने का अपना वादा केवल इसलिए निभाया, क्योंकि उन्होंने उनसे वादा किया था, न कि इसलिए कि वह उनसे प्यार करते थे।
Govinda ने दूसरी शादी पर कही थे ये बात
View this post on Instagram
इसी इंटरव्यू में गोविंदा (Govinda) ने पत्नी सुनीता के लिए कहा था कि “क्या पता कल मैं फिर किसी और लड़की के साथ रिश्ता लूं और शायद उससे शादी भी कर लूं, सुनीता को इसके लिए तैयार रहना चाहिए। तभी वो स्वतंत्र रह सकेंगी और मेरी कुंडली में दो शादी भी लिखी हैं।” बता दें कि गोविंदा का कई एक्ट्रेस संग अफेयर रहा है। रानी मुखर्जी संग तो उनके प्यार के किस्से जगजाहिर थे। रानी के लिए तो एक्टर सुनीता को तलाक देने को भी तैयार थे।
वहीं एक इंटरव्यू में उन्होंने जूही चावला से लेकर दिव्या भारती तक को पसंद करने की बात कही थी। गोविंदा ने कहा था कि दिव्या बहुत ही कामुक लड़की है, किसी पुरुष के लिए उसका विरोध करना मुश्किल है। मैं जानता हूं कि सुनीता के लिए इस सबसे बहुत परेशानी होगी।
Govinda और सुनीता की तलाक की खबरें
View this post on Instagram
बता दें कि गोविंदा (Govinda) और सुनीता की शादी को 37 साल हो गए हैं उनके दो बच्चे बेटी टीना और बेटा यशवर्धन हैं। पिछले काफी समय से गोविंदा की तलाक की खबरें सामने आ रही हैं। जिस पर हाल ही में उनके वकील ने अपना रिएक्शन दिया है। गोविंदा के वकील ने कहा कि सुनीता ने छह महीने पहले तलाक के लिए अर्जी दी थी, लेकिन अब दोनों के बीच सुलह हो गई है और दोनों साथ हैं। वहीं गोविंदा के मैनेजर ने भी ये कहा कि सुनीता मैम ने अपने हालिया इंटरव्यू में ज्यादा बोल दिया है ये सब उसका ही नतीजा है।
ये भी पढ़ें: पहले पति की मौत, फिर बेटे की मौत से टूट गई अनुराधा पौडवाल, हालत देख पहचानना हो जाएगा मुश्किल