बॉलीवुड में मशहूर मामा-भांजे की जोड़ी गोविंदा (Govinda) और कृष्णा अभिषेक (Krishna Abhishek) की मानी जाती है। जो कि फिल्म और टीवी के गलियारों में अपने पारिवारिक दुश्मनी के लिए भी काफी फेमस है। Govinda और Krishna के परिवार के बीच सालों से मनमुटाव चलता आ रहा है, लेकिन अब ये मनमुटाव खुलकर सामने आ गया है। दरअसल एक बार ऐसा मौका देखा गया जब कृष्णा और गोविंदा को साथ में मंच शेयर करना पड़ा था। उस दौरान किसी बात को लेकर गोविंदा ने भांजे कृष्णा के गाल पर थप्पड़ जड़ दिए, जिसे देखकर हर कोई शॉक्ड रह गया। ये पूरा वाकया क्या था चलिए हम आपको बताते हैं।
Govinda और भांजे Krishna में हुआ था झगड़ा
बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा (Govinda) और टीवी के स्टैंड अप कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक मामा भांजे हैं। कृष्णा ने कभी अपने जोक्स में तो कभी अपनी बात कहते हुए अक्सर अपने मामा का जिक्र किया करते हैं। पिछले कुछ सालों से गोविंदा और कृष्णा के रिश्तों मे दरार दिखी जा रही हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब गोविंदा और कृष्णा में गजब की बॉन्डिंग थी।
गोविंदा (Govinda) अपनी पत्नी सुनीता के साथ कृष्णा के शो ‘द ड्रामा कंपनी’ में भी गए थे जहां स्टेज पर मामा-भांजे ने खूब जमकर मस्ती की थी। इस दौरान कृष्णा, मामा गोविंदा की तारीफ में कुछ बोलने लगे, ये बातचीत चल ही रही थी कि गोविंदा ने भी बातों-बातों में कृष्णा के गाल पर दो थप्पड़ जड़ दिए। जिसके बाद सभी फैंस ये देख शॉक्ड रह गए लेकिन कृष्णा ने पलटकर कुछ नहीं कहा और हंसते रहे, फिर बाद में मामा ने भांजे को गले लगा लिया और उनकी तारीफ की।
Govinda के सामने नहीं कर पाते मिमिक्री
द कपिल शर्मा शो के दौरान कृष्णा कहते हैं कि ऐसे तो उन्होंने कई बार कई जगह अपने मामा गोविंदा (Govinda) की मिमिक्री की हैं, लेकिन उनके सामने उनसे मिमिक्री नहीं बन पाती हैं। जिसके बाद गोविंदा कृष्णा को धन्यवाद देते है और बोलते बोलते मजाक-मजाक में दो चार चांटे भी मार देते हैं। ये देखकर सिर्फ दर्शक ही नहीं बल्कि उनकी बेटी नर्मदा भी चौंक जाती हैं। इसके बाद गोविंदा खुलासा करते हैं कि बचपन में भी कृष्णा की मां को लगता था कि मैं उनके बच्चों की पिटाई करता हूं, लेकिन ऐसा नहीं था।
कपिल शो में गोविंदा की एंट्री, कृष्षा रहे गायब
गोविंदा (Govinda) और कृष्णा में बहुत प्यार था लेकिन साल 2018 में दोनों के बीच दरार आ गई। दरअसल कृष्णा की पत्नी कश्मीरा ने एक ट्वीट में इशारों-इशारों में गोविंदा को शादियों में नाचने वाला कह दिया था। इसके बाद कृष्णा और गोविंदा के बीच दूरी बन गई। बता दें एक बार ‘द कपिल शर्मा शो’ पर जब गोविंदा पहुंचे थे तो उस पूरे एपिसोड में कृष्णा गायब रहे थे। इस बात पर दर्शकों ने ध्यान भी दिया था और सोशल मीडिया पर दोनों के रिश्तों को लेकर कई सवाल भी किए थे।