Govinda : बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा (Govinda) फिल्मों में कम नजर आते हैं लेकिन आज भी उनकी फिल्में दर्शकों को पसंद आती है। वहीं उनकी पत्नी सुनीता भी अपने बयानों से सुर्ख़ियों में रहती है। हाल ही में सुनीता ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर बड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया है।
सुनीता ने कहा है कि वो ज्यादातर अपने पति गोविंदा (Govinda) से अलग रहती हैं और गोविंदा अपने बच्चों के साथ अलग अपार्टमेंट में रहते हैं। सुनीता ने ये भी बताया की जहां पहले वो अपनी शादी को लेकर सुरक्षित महसूस करती थीं, वहीं अब उन्हें ऐसा महसूस नहीं होता।
Govinda के साथ नहीं रहना चाहती पत्नी सुनीता
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) की पत्नी सुनीता आहूजा इन दिनों लाइमलाइट का हिस्सा हैं। हाल ही में उनका पूरा इंटरव्यू एक पॉडकास्ट में देखने को मिला था और अब एक बार फिर उनका एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है। सुनीता आहूजा ने इसमें बताया है कि गोविंदा शुरुआत में काफी पिछड़े हुए थे। गोविंदा को उनका शॉर्ट स्कर्ट पहनना पसंद नहीं था और इतना ही नहीं जब उन्होंने सुनीता को पहली बार देखा तो हैरान रह गए थे। जब सुनीता आहूजा से एक्टर के रोमांटिक नेचर के बारे में बात की गई तो उन्होंने जो कहा वो काफी चौंकाने वाला था।
पत्नी के साथ वक्त नहीं बिताते गोविंदा
उन्होंने कहा कि गोविंदा (Govinda) हमेशा काम करते रहते हैं और उनके पास रोमांस के लिए बिल्कुल भी समय नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मैंने उनसे कह दिया है कि अगले जन्म में वो मेरे पति ना बनें। वो छुट्टियों पर नहीं जाते। मैं ऐसी इंसान हूं जो अपने पति के साथ बाहर जाकर सड़कों पर पानी पुरी खाना चाहती हूं। वो काम में बहुत ज्यादा समय बिताते हैं। मुझे एक भी ऐसा वाकया याद नहीं है जब हम दोनों फिल्म देखने बाहर गए हों।’
अगले जन्म में गोविंदा की पत्नी नहीं बनना चाहती सुनीता
इस इंटरव्यू के दौरान जब सुनीता से गोविंदा (Govinda) के रोमांटिक नेचर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब में जो कहा वो काफी चौंकाने वाला था। इंटरव्यू में सुनीता ने कहा है, हमारे पास दो घर हैं, एक बंगला और उसके सामने एक अपार्टमेंट, मेरा एक मंदिर भी है, मेरे बच्चे, हम फ्लैट में रहते हैं, वो देर रात आते हैं। उन्हें लोगों से बात करना और देर तक गपशप करना पसंद है, जहां तक मेरी और मेरे बच्चों की बात है तो हम साथ रहते हैं, लेकिन हम कम ही बात करते हैं। मुझे लगता है कि अगर आप ज्यादा बात करते हैं तो आप अपनी ऊर्जा बर्बाद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : प्यार का दुश्मन बना OYO, एंट्री पर लगाया बैन, अब रूम बुक करने के लिए दिखाना होगा खास प्रूफ