Govinda-Wife-Sunita-You-Think-I-Clean-Toilets-Govindas-Wife-Gets-Angry-On-The-Question-Of-Going-To-Bigg-Boss

Govinda Wife Sunita: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने कई ऐसे खुलासे किए हैं जो खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। गोविंदा की पत्नी से जब इंटरव्यू में बिग बॉस में जाने का सवाल किया गया तो वो भड़क गईं। उन्होंने बताया कि पिछले 4 साल से उन्हें बिग बॉस में जाने का ऑफर मिल रहा है। मगर वह लगातार इस शो में जाने को लेकर मना कर रही हैं। सुनीता (Govinda Wife Sunita) ने इस ऑफर को मना करने के पीछे की वजह भी बताई है।

बिग बॉस में क्यों नहीं जाना चाहती सुनीता आहूजा

Govinda-Sunita Ahuja
Govinda-Sunita Ahuja

टाइमआउट विद अंकित पॉडकास्ट में सुनीता आहूजा (Govinda Wife Sunita) से सवाल किया गया कि क्या वो बिग बॉस में जाना पसंद करेंगी? इस पर सुनीता ने जवाब दिया, “शो के मेकर्स मुझे पिछले चार सालों से ऑफर दे रहे हैं। ओटीटी वर्जन के लिए भी, जिसे अनिल कपूर ने होस्ट किया, वो इसके लिए मेरे पास दो बार आए हैं और मैंने उनसे कहा, क्या तुम पागल हो? तुम्हें लगता है कि मैं टॉयलेट साफ करती हूं? आप मुझसे ये सवाल पूछ रहे हैं, लेकिन क्या आप शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान से भी यही सवाल पूछेंगे? क्या आपक लगता है कि मुझे पैसों की कोई कमी है? मुझे बिग बॉस में कोई दिलचस्पी नहीं है और न ही मैं बिग बॉस देखती हूं।”

कॉफी विद करण में जाने पर बोलीं सुनीता आहूजा

Govinda-Sunita Ahuja
Govinda-Sunita Ahuja

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा (Govinda Wife Sunita) से जब पूछा गया कि क्या वो कॉफी विद करण में गेस्ट बनकर जाना पसंद करेंगी? तो उन्होंने कहा, “मैं इनवाइट का वेट कर रही हूं।” वहीं जब सुनीता से पूछा गया कि क्या वो इरिटेट होती हैं कि अभी तक उन्हें कॉफी विद करण से इनवाइट नहीं आया तो इस पर सुनीता ने कहा. “मैं क्यों इरीटेट रहूंगी। उनका शो है, उनकी मर्जी है वो जिसे बुलाना चाहें। अगर वो मुझे बुलाना चाहेंगे तो उनके शो की रेटिंग्स ही अच्छी होगी क्योंकि करण भी जैमिनी हैं और मैं भी।”

बेटी को भी ऑफर हुआ था बिग बॉस

Govinda-Sunita-Tina Ahuja
Govinda-Sunita-Tina Ahuja

सुनीता आहूजा (Govinda Wife Sunita) ने आगे बताया कि मेकर्स ने न केवल उन्हें बल्कि उनकी बेटी टीना को भी ऑफर दिया था। ऑफर को रिजेक्ट करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैंने उनसे कहा, क्या आप जानते भी हैं कि आप अभी किससे बात कर रहे हैं? अगर आप चाहते हैं कि मैं सलमान खान के साथ होस्ट करूं तो मेरे पास आइए। नहीं तो नहीं।’

ये भी पढ़ें: बच्चन परिवार से दूर आराध्या के साथ दुबई पहुंची ऐश्वर्या राय, लेकिन बेटी की वजह से सुनने पड़े ये सवाल 

मोहम्मद शमी ने खुद अपनी फिटनेस को लेकर किया बड़ा ऐलान, बताया कब करेंगे टीम इंडिया में वापसी