Govinda: गोविंदा (Govinda) लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं। लेकिन एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। गोविंदा के साथ-साथ उनकी पत्नी सुनीता आहूजा भी अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहती हैं। हाल ही में सुनीता ने खुलासा किया था कि वह अपने दो बच्चों के साथ अलग घर में रहती हैं और गोविंदा अलग घर में रहते हैं। इस बात के सामने आने के बाद हर कोई गोविंदा (Govinda) और सुनीता के रिश्ते को लेकर हैरान था। लेकिन एक बार फिर सुनीता का उनके रिश्ते पर नया बयान सामने आया है।
क्या सुनीता से तलाक लेंगे गोविंदा?
दरअसल काफी समय से बात चल रही थी कि गोविंदा (Govinda)(Govinda) और सुनीता में तलाक होने वाला है। सुनीता ने जब से ये बोला था कि वो गोविंदा से अलग रहती है। तभी से ये बातें सामने आ रही थी कि दोनों जल्द ही तलाक लेकर अलग होने वाले हैं। लेकिन अब खुद सुनीता ने इस बारे में खुलासा किया है। इसे सुनकर गोविंदा के फैन्स भी चौंक जाएंगे।
सुनीता ने अलग होने पर किया खुलासा
एक इंटरव्यू में सुनीता आहूजा ने कहा, ‘इस दुनिया में मुझे और गोविंदा को कोई अलग नहीं कर सकता। मेरे और गोविंदा (Govinda) बीच हमेशा मौज-मस्ती होती रहती है। घर के बाहर वालों से ज्यादा घर के लोग हैं जो घर तोड़ना चाहते हैं। लेकिन मैं ऐसी हूं कि किसी को घर नहीं तोड़ने दूंगी। परिवार में कुछ लोग हैं जो घर तोड़ते हैं। लेकिन मैं उन्हें जीतने नहीं दूंगी, मैं जीतूंगी क्योंकि साईं बाबा मेरे साथ हैं।’ सुनीता ने गर्व से कहा कि उन्होंने अपने पति गोविंदा को हमेशा अपने साथ रखा है।
सुनीता ने पत्नियों को भी दी सलाह
सुनीता ने महिलाओं को उनके रिश्तों को लेकर भी सलाह दी। पुरुषों की तुलना क्रिकेट से करते हुए गोविंदा की पत्नी ने कहा कि वे क्रिकेट की तरह हैं, कभी अच्छे तो कभी बुरे और महिलाओं को अपने पार्टनर का ख्याल रखना चाहिए। और आगे कहा, “अगर आप उन्हें पकड़ नहीं सकते, तो उन्हें मार दें।” सुनीता आहूजा ने अपने पुराने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह अपने पति गोविंदा (Govinda) से अलग रहती हैं। हालांकि, उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई।
गोविंदा से क्यों अलग रहती है सुनीता?
सुनीता ने बताया कि गोविंदा (Govinda) को अपने काम और मीटिंग्स की वजह से घर आने में देर हो जाती है। इसलिए सुनीता दूसरे घर में रहतीहैं जबकि गोविंदा अपनी मीटिंग्स के बाद देर से आते हैं। उसे बात करना पसंद है, इसलिए वह 10 लोगों को इकट्ठा करके उनसे बात करता है। जबकि मैं, मेरा बेटा और मेरी बेटी साथ रहते हैं। लेकिन हम कम बात करते हैं। गोविंदा(Govinda) के एक बंगला और एक फ्लैट है। दोनों एक-दूसरे के आमने-सामने हैं। सुनीता अपने बच्चों के साथ बंगले में रहती हैं और वहां उनका मंदिर भी मौजूद है।
यह भी पढ़ें : 60 की उम्र में तीसरी बार घोड़ी चढ़ने वाले हैं आमिर खान, इस ‘मिस्ट्री वुमन’ को बनाने जा रहे हैं दुल्हन