गोविंदा का एक फैसला, जिसकी वजह से सुपरस्टार से बने फ्लॉपस्टार, 5 डिजास्टर फिल्मों ने डूबा दिया करियर

Govinda: एक समय पर इंडस्ट्री में बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा की सिक्का चलता था। दर्शक उनकी फिल्मों के दीवाने थे। एक्टर के पास फिल्मों की लाइन लगी होती थी। गोविंदा के पास जो स्टारडम था आज के स्टार उसे देखने के लिए तरसते हैं। सब कुछ ठीक चल रहा था और अचानक से सब कुछ बर्बाद हो गया। गोविंदा की 1 गलती उन पर ऐसी भारी पड़ी जिस वजह से उन्होंने अपना स्टारडम खो दिया। आज हम आपको इस आर्टिकल में गोविंदा (Govinda) की उन 5 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो उनका करियर ले डूबी और वह रातोंरात सुपरस्टार से फ्लॉपस्टार बन गए।

1. नॉटी @ 40

नॉटी @ 40
नॉटी @ 40

गोविंदा (Govinda) की आखिरी सुपरहिट फिल्म पार्टनर साल 2007 में आई थी, जिसमें वो सलमान खान के साथ नजर आए थे। इसके बाद उनकी सारी फिल्में फ्लॉप होने लगी और वह फिर भी फिल्में करते रहे। साल 2007 के बाद उन्होंने लगातार 13 फ्लॉप फिल्में दी और साल 2018 में वह पर्दे से गायब हो गए। गोविंदा ने पार्टनर के बाद साल 2011 में नॉटी @ 40 (Naughty @ 40) में काम किया था। जिसमें शक्ति कपूर और अनुपम खैर जैसे दिग्गज एक्टर भी थे, लेकिन ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।

2. किल दिल

Kill Dil
Kill Dil

गोविंदा (Govinda) ने कुछ अलग करने की सोची और वह फिल्म किल दिल में नजर आए। इस फिल्म में उन्होंने नेगेटिव रोल प्ले किया था, फिर भी उनकी ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईष जबकि फिल्म में रणवीर सिंह जैसे दिग्गज एक्टर भी शामिल थे। साल 2014 में आई ये फिल्म डिजास्टर साबित हुई थी।

3. हैप्पी एंडिंग

Happy Ending
Happy Ending

साल 2014 में ही गोविंदा (Govinda) की एक और फिल्म हैप्पी एंडिंग आई थी, जो उस साल की उनकी ये लगातार दूसरी डिजास्टर फिल्म साबित हुई थी। फिल्म की कहानी दर्शकों को पसंद नहीं आई और बॉक्स ऑफिस पर उनकी ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई।

4. फ्राइडे

Fryday
Fryday

गोविंदा (Govinda) ने हार नहीं मानी और वह लगातार फिल्में किए जा रहे थे। साल 2018 में वह फ्राइडे में नजर आए। इस फिल्म से एक्टर को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के साथ ही गोविंदा को एक और निराशा हाथ लगी थी। उनकी ये फिल्म भी डिजास्टर साबित हुई थी।

रोहित शर्मा और यशस्वी के आगे कुछ नहीं है इंग्लैंड का बैजबॉज, चंद मिनटों में रनों की बारिश कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

5. रंगीला राजा

Rangeela Raja
Rangeela Raja

रंगीला राजा गोविंदा (Govinda) के करियर की आखिरी फिल्म थी, इसके बाद एक्टर ने पर्दे से दूरी बना ली और अब तक नजर नहीं आए। ये फिल्म साल 2019 में आई थी जिसमें वह डबल रोल में नजर आए थे, लेकिन रिलीज के साथ उनकी ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी।

"