Sunita Ahuja: बॉलीवुड हो या टीवी इंडस्ट्री यहां कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने अलग-अलग वजहों से अपना धर्म बदला है। लेकिन आज हम आपको फिल्मी दुनिया के ऐसे सुपरस्टार की पत्नी के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने ना सिर्फ प्यार के लिए, ना परिवार के लिए बल्कि शराब पीने के लिए धर्म बदल लिया था। ये कोई और नहीं, बल्कि सुपरस्टार गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) हैं। टाइमआउट विद अंकित पॉडकास्ट पर बात करते हुए सुनीता ने अपने धर्म परिवर्तन की बात कबूली है।
गोविंदा की पत्नी ने शराब पीने के लिए बदला था धर्म
गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) ने बताया कि मेरी मम्मी नेपाल से है और डैडी पंजाबी हैं। मेरा जन्म बांद्रा में हुआ है। मैंने बैप्टिजम लिया है। मैं एक क्रश्चियन स्कूल में थी जहां सब लोग ईसाई थे। मैंने बचपन में सुना था कि जीजस का ब्लड वाइन होता है। मैंने सोचा वाइन मतलब दारू होता है। सुनीता ने इसी इंटरव्यू में बताया कि वो हर शनिवार चर्च जाती हैं। यही नहीं वो हर धर्म को मानती हैं। मंदिर, गुरुद्वारा, दरगाह वो हर जगह जाना पसंद करती हैं।
Sunita Ahuja के परिवार को नहीं लगी भनक
इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके पेरेंट्स के उनके धर्म परिवर्तन के फैसले से कोई दिक्कत नहीं हुई तो उन्होंने बताया कि उन्हें इस बारे में कभी पता नहीं चल सका। सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) ने बताया कि वो पढ़ने में कमजोर थीं। बचपन में किताब खोलते ही उन्हें नींद आने लगती थीं। ट्यूशन में बाथरूम जाने के बहाने वहां जाकर सो जाती थी। सुनीता ने अपनी और गोविंदा की पहली मुलाकात के बारे में बताया था कि उनकी बहन की शादी गोविंदा के मामा से हुई थी और उन्होंने गोविंदा को इसी शादी में पहली बार देखा था। इस वक्त वो 9वीं क्लास में थीं और गोविंदा B.COM के लास्ट ईयर में थे। इसी शादी में पहली बार मैंने उसे देखा था।
गोविंदा से शादी करने का मिला था चैलेंज – Sunita Ahuja
गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) ने बताया कि उनके जीजा ने कहा था कि गोविंदा बहुत ही सिंपल आदमी है, जो अपनी मां से बहुत प्यार करता है। जीजा जी ने ये भी कहा कि कोई भी लड़की गोविंदा को इंप्रेस नहीं कर सकती है। मैंने सोचा कि ऐसा क्या है कि कोई भी लड़की इस लड़के को इंप्रेस नहीं कर सकती है। मैंने जीजा जी से कहा कि मैं कर सकती हूंं। तब उन्होंने मुझे ऐसा करने के लिए चैलेंज दे दिया। गोविंदा की पहली फिल्म में सुनीता को लीड रोल ऑफर हुआ था लेकिन उन्होंने मना कर दिया था।
सुनीता ने बताया, फिल्म के मुहूर्त के दिन मैं, मेरा भाई और गोविंदा एक साथ कार से जा रहे थे। भाई हम दोनों के बीच बैठा था। जब मैंने अपना हाथ हेडरेस्ट पर रखा तो मैंने वहां गोविंदा का भी हाथ देखा। मुझे एहसासा हुआ कि वह मुझे छूने की कोशिश कर रहा है फिर इस तरह हमारा लव अफेयर शुरू हुआ और फिर शादी हो गई।
ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत संग डेटिंग की अफवाह पर उर्वशी रौतेला ने तोड़ी चुप्पी, आखिरकार कह डाली अपने दिल की बात