Amitabh Bachchan: शुक्रवार की शाम धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (Dhirubhai Ambani International School) के एनुअल डे फंक्शन के नाम रही। इस इवेंट में अपने बच्चों को सपोर्ट करने के लिए बॉलीवुड (Bollywood) के कई सितारों ने शिरकत की। इस एनुअल फंक्शन में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की पोती आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) ने भी अपनी परफॉर्मेंस दी,जिससे उन्होंने सभी का दिल जीत लिया। पोती की परफॉर्मेंस को देख बिग बी भी फूले नहीं समाए और सोशल मीडिया पर आराध्या और मंच पर उसके प्रदर्शन की तारीफ की।
पोती आराध्या की एक्टिंग देख खुश हुए Amitabh Bachchan
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की पोती आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) अपने स्कूल के एनुअल फंक्शन पर अपनी शानदार परफॉर्मेंस से सारी लाइमलाइट ले गईं। अपनी पोती की एक्टिंग देख अमिताभ बच्चन भी खुशी से फूले नहीं समाए। बिग बी ने इंटरनेट पर अपनी पोती की तारीफ करते हुए लिखा, “मैं जल्द ही आपके साथ रहूंगा..आराध्या के स्कूल के कॉन्सर्ट और यहां प्रस्तुति में व्यस्त हूं..हम सभी के लिए यह खुशी और गर्व का क्षण है..मंच पर यह पूरी तरह से स्वाभाविक है।” छोटा बच्चा अब छोटा नहीं रहा। बिग बी ने आराध्या के बारे में लिखने के लिए एक्स का भी सहारा लिया और लिखा कि ‘संतान की उपलब्धियों पर गर्व और खुशी महसूस हो रही है।’
आराध्या ने एनुअल फंक्शन पर किया परफॉर्मॉ
Finally without bangs 🤩 She’s cute 😍 #aaradhya#AishwaryaRaiBachchan
— Priya💫 (@MyselfPriya25) December 15, 2023
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की पोती आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan)के स्कूल के एनुअल फंक्शन की परफॉर्मेंस के कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। उनमें से एक में, वह संगीत नाटक के दौरान अंग्रेजी में बोलती देखी जा सकती हैं। उनकी मां ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) को उन अनमोल पलों को कैमरे में कैद करते देखा जा सकता है। आराध्या ने डव कैमरून और क्रिस्टिन चेनोवैथ के गाने एविल लाइक मी पर भी अपनी प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम बॉलीवुड के कई सितारों ने अपने बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए शिरकत की। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) के छोटे बेटे अबराम (Abram) ने भी एक परफॉर्मेंस दी जिसे बहुत पसंद किया गया।
ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित, सिराज कप्तान, रोहित-विराट को आराम, 8 ऑलराउंडर को मौका