&Quot;This 39 Year Old Show Is Not Like 'Gullak' And 'Panchayat', It Is Still Everyone'S Favourite
"This 39 year old show is not like 'Gullak' and 'Panchayat', it is still everyone's favourite

Show: इन दिनों ओटीटी का खूब क्रेज है. लोग फैमिली ड्रामा या सस्पेंस थ्रिलर देखना पसंद करते हैं. पिछले कुछ सालों में पंचायत, मिर्जापुर से लेकर सेक्रेड गेम्स और कई वेब सीरीज़ ने लोगों को अपना दीवाना बनाया है. इन्हें अच्छी रेटिंग और रिव्यू भी मिलते हैं. लेकिन क्या आप एक ऐसे 39 साल पुराने टीवी शो के बारे में जानते हैं जो आज के शोज़ को भी मात देता है? अगर नहीं तो चलिए आगे जानते हैं कि हम किस शो (Show) की बात कर रहे हैं जिसने गुल्लक और पंचायत को भी मात दे दी है?

जानें कौन है वो पॉपुलर शो

ओटीटी ज़्यादातर अपने सीरीज़ कंटेंट के लिए मशहूर है, जिसमें मिर्ज़ापुर, गुल्लक, पंचायत, द फैमिली मैन और सेक्रेड गेम्स जैसी मशहूर सीरीज़ शामिल हैं. इन सभी सीरीज़ को शानदार रेटिंग भी मिली है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इन सबके बीच एक ऐसा पुराना टीवी शो भी है, जो आज भी इन सीरीज पर भारी पड़ता है. तो बता दें की हम साल 1986 में रिलीज हुए टीवी शो मालगुडी डेज की, जो दूरदर्शन पर देखा गया. इंग्लिश में इसके 13 एपिसोड आए थे और हिंदी में 50 से ज्यादा एपिसोड देखे गए. आरके नारायण की छोटी-छोटी कहानियों पर बेस्ड इस शो (Show) को मेकर्स ने उधार के पैसों से बनाया था.

Also Read…बांग्लादेश दौरा रद्द, अब श्रीलंका से भिड़ेगी टीम इंडिया, रोहित-विराट समेत इन 15 खिलाड़ियों को मौका

IMDB ने दी शानदार रेटिंग

शो (Show) को दर्शकों का इतना प्यार मिला कि मेकर्स ने अपना सारा कर्ज़ वसूल कर लिया। शो के पहले तीन सीज़न शंकर नाग ने और चौथे सीज़न का निर्देशन कविता लंकेश ने किया था. इसके पहले और दूसरे सीज़न में 13-13 एपिसोड थे और चौथे सीज़न में 15 एपिसोड थे. IMDb ने इस शो को 9.4 की रेटिंग दी है. यह रेटिंग आज के सुपरहिट सीरीज़ पंचायत, गुल्लक, मिर्ज़ापुर और फैमिली मैन से भी ज़्यादा है. कलाकारों की बात करें तो इसमें गिरीश कर्नाड और अनंत नाग समेत कई सितारे थे. शो के मुख्य किरदार स्वामी की भूमिका में मास्टर मंजूनाथ थे जिनके अभिनय ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

सीरीज के नाम पर रेलवे स्टेशन

मालगुडी डेज़ की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि 80 के दशक में यह शो (Show) इतना लोकप्रिय हुआ कि भारतीय रेलवे ने इसी नाम से कर्नाटक में ‘मालगुडी रेलवे स्टेशन’ बनाया. कर्नाटक के शिमोगा जिले में स्थित अरसालु रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर यह नाम रखा गया. इतना ही नहीं, साल 2020 में इसी नाम से एक फिल्म “मालगुडी डेज़” भी बनी थी, जिसे अमेज़न प्राइम पर देखा जा सकता है।इसे किशोर मूडबिद्री ने लिखा और निर्देशित किया था।

Also Read…ठाणे स्कूल में बच्चियों से अमानवीय बर्ताव, शौचालय में खून मिलने पर कपड़े उतरवाकर की गई गुप्तांगों की जांच

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...