ऋतिक रोशन से भी ज़्यादा हैंडसम था ये विलेन, लुक की वजह से अमिताभ और राजेश खन्ना से ज़्यादा लेता था फीस

Handsome Villain: बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर आते हैं जो अपने किरदार से लोगों के जेहन में बस जाते हैं। लेकिन लोग सिर्फ एक्टर को ही नहीं विलेन का भी उतना ही प्यार देते हैं। इंडस्ट्री में कई ऐसे एक्टर हैं जो फिल्मों में विलेन का रोल कर लोगों के दिलों पर छा गए। आज हम आपको बॉलीवुड के एक ऐसे ही हैंडसम विलेन (Handsome Villain) के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपनी अदाकारी में डूबकर ये साबित कर देते थे कि उनके बिना वो किरदार कोई और नहीं कर सकता। इस एक्टर को राजेश खन्ना के साथ कास्ट करना मुश्किल हो जाता था।

70 के दशक का Handsome Villain था ये एक्टर

Actor Pran
Actor Pran

70 का दशक का वो हैंडसम हंक विलेन (Handsome Villain) कोई और नहीं बल्कि अपने समय के जाने माने एक्टर प्राण थे। जो अपनी लुक से लीड हीरो पर भी भारी पड़ता नजर आता था। उनकी कद-काठी देख लोग इन्हें हीरो समझ बैठते थे। विलेन बनकर तो वह हीरो को भी पछाड़ दिया करते थे। उनके पोस्टर हमेशा हाइलाइट में होते थे। और तो और उन्हें एक्टर राजेश खन्ना के साथ कास्ट करना तो मेकर्स के लिए बहुत मुश्किल हो जाता था। बतौर हीरो पंजाबी फिल्मों में काम करने वाला एक्टर हिंदी फिल्मों में आने के बाद विलेन बन गया था।

हीरो से ज्यादा फीस चार्ज करता था ये Handsome Villain

Actor Pran
Actor Pran

एक्टर प्राण ने इंडस्ट्री में (Handsome Villain) के रूप में अपनी ऐसी धाक जमा रखी थी कि वह उस दौर में हर फिल्म में नजर आते थे। लेकिन मेकर्स के लिए उन्हें अपनी फिल्मों का हिस्सा बनाना आसान नहीं होता था। उस समय फेमस हीरो मनोज कुमार, जितेंद्र, धर्मेंद्र, सुनील दत्त, विनोद खन्ना यहां तक कि अमिताभ बच्चन की फीस भी उतनी नहीं होती थी, जितनी प्राण की होती थी। बता दें कि 80 के दशक की शुरुआत में अमिताभ बच्चन ने जब तक अपनी फीस बढ़ाकर 12 लाख नहीं की थी, तब तक प्राण ही सबसे ज्यादा फीस चार्ज किया करते थे।

लेकिन उन्होंने राज कपूर की फिल्म बॉबी मात्र एक रुपए में साइन की थी। क्योंकि उस समय राज कपूर आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। जिसे देखते हुए प्राण ने फीस नहीं ली थी। बिग स्क्रीन पर वह जितना खतरनाक नजर आते थे वह असल जिंदगी में उतने ही नरम दिल थे।

राजेश खन्ना के साथ कास्ट करना होता था मुश्किल

Actor Pran
Actor Pran

प्राण का नाम उस समय के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स में से एक रहा है। राजेश खन्ना और उन्हें एक फिल्म में कास्ट करना तो उस दौर में मुमकिन नहीं हो पाता था। क्योंकि उस दौर में फिल्म का बजट बहुत ज्यादा नहीं होता था और किसी भी फिल्म में दोनों को कास्ट करना मेकर्स के लिए मुमकिन नहीं हो पाता था। बता दें कि 1940 से 1947 के बीच प्राण ने 22 फिल्मों में विलेन (Handsome Villain) का रोल किया, जो लाहौर की फिल्म इंडस्ट्री में बनीं।

इसके अलावा वह 362 फिल्मों में नजर आए। प्राण को हिन्दी सिनेमा में योगदान के लिए 2001 में भारत सरकार ने पद्म भूषण और इसी साल दादा साहेब फाल्के सम्मान से सम्मानित किया था। साल 2013 में 93 साल की उम्र में एक्टर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।

ये भी पढ़ें: प्यार में धोखा खा चुकी हैं ये 3 बॉलीवुड एक्ट्रेसेस, 10 बार दिल टूटने के बाद भी रेडी टू मिंगल के लिए हैं तैयार

रोहित शर्मा ने वनडे में उतारा गेंदबाजों का भूत, 33 चौके और 9 छक्को से बना डाले 146 रन, फिर दोहरा शतक जड़ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड