Salman Khan: बॉलीवुड में अगर कोई सबसे बड़ा सवाल है तो वो है सलमान खान (Salman Khan) की शादी. कई सुपरहिट फिल्में देने वाले और 3 दशक तक बॉलीवुड पर राज करने वाले सलमान खान कब शादी करेंगे, ये जानने के लिए भाईजान के फैंस हमेशा इंतजार में रहते हैं.
तो चलिए जानते हैं क्या सलमान खान 59 की उम्र में खुश रहेंगे और क्या उनके घर बच्चे की किलकारी गूंजेगी?
Salman Khan के घर गूंजेगी किलकारियां
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है. जिसमें सलमान खान (Salman Khan) के भाई अरबाज खान अपनी दुल्हन शूरा के साथ नजर आए. इस वीडियो को देखने के बाद शूरा की प्रेग्नेंसी की चर्चा शुरू हो गई. लोग कमेंट कर ऐसी बातें कह रहे हैं. शूरा खान इस वीडियो में लूज शॉर्ट आउटफिट में नजर आईं. वह बहुत सावधानी से सीढ़ियों से उतरती हैं और अरबाज एक पल के लिए भी उनका हाथ नहीं छोड़ते.
इतना ही नहीं, वह अपनी पत्नी का हाथ पकड़कर उन्हें आराम से कार में बैठाते भी हैं. ये सब देखकर फैंस कयास लगा रहे हैं कि क्या अरबाज दोबारा पिता बनने वाले हैं? हालांकि, दोनों ने अभी तक इस बारे में कोई बात नहीं की है.
Also Read…इतने दिनों घर से निकलना होगा मुश्किल, आंधी-तूफान के साथ बारिश का होगा कहर
दो बार हो चुकी है शादी

अरबाज खान और शूरा खान की शादी 24 दिसंबर 2023 को हुई थी. शूरा पेशे से मेकअप आर्टिस्ट हैं. अरबाज खान की उम्र 57 साल है, जबकि शूरा की उम्र 35 साल बताई जाती है. दोनों की उम्र में 22 साल का अंतर है. अरबाज खान की यह दूसरी शादी है. इससे पहले उनकी पहली शादी मलाइका अरोड़ा से हुई थी. दोनों का 2017 में तलाक हो गया और उनका एक बेटा भी है जिसका नाम अरहान है. जिसकी उम्र 22 साल है.
सलमान की शादी न होने की वजह

सलीम खान ने इससे पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि सलमान अपनी गर्लफ्रेंड में अपनी मां की छवि तलाशते हैं और जब उन्हें कोई छवि नहीं मिलती तो वह शादी नहीं करते। सलमान खान के पिता ने आगे कहा, ‘कोई नहीं जानता कि सलमान खान क्या चाहते हैं, सलमान थोड़े विरोधाभासी हैं,यही वजह है कि वह शादी नहीं कर रहे हैं।
सलमान खान (Salman Khan) अपने साथ काम करने वाले लोगों के प्रति ज्यादा आकर्षित रहते हैं. काम के दौरान जो लोग उनके करीब आते हैं, उनसे उनका लगाव हो जाता है और उनमें से 90% लड़कियां होती हैं।