Harbhajan Singh: 19 नवंबर का दिन हर क्रिकेट फैन के लिए एक्साइटमेंट से भरा था लेकिन इस दिन के खत्म होते-होते फैंस की एक्साइटमेंट मायूसी में बदल गई और लोगों की आंखों से आंसू छलकने लगे और ऐसा हो भी क्यों न। बता दें कि बीते रविवार भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच ‘वर्ल्ड कप 2023’ (World Cup 2023) का फाइनल अहमदाबाद के ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ (Narendra Modi Stadium) में खेला गया। जिसमें टीम इंडिया को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा और पांच बार की चैंपियन रह चुकी ऑस्ट्रेलिया ने बार फिर वर्ल्ड कप (World Cup) का खिताब अपने नाम कर लिया।
वर्ल्ड कप (World Cup) ना जीतने की टीस भारतीय फैंस को अब एक या दो दिन नहीं बल्कि आने वाले चार सालों तक बरकरार रहेगी। वहीं टीम इंडिया की जीत से तो फैंस दुखी थे ही साथ ही हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के कमेंट्स से भी दुखी हो गए। भज्जी ने अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और अथिया शेट्टी (Atiya Shetty) को लेकर जो कमेंट किया, वो फैन्स को बिल्कुल रास नहीं आया और उनका गुस्सा भड़क गया। उन्होंने क्रिकेटर से माफी मांगने की बात कह दी।
Harbhajan Singh ने अनुष्का-अथिया पर किया कमेंट
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वर्ल्ड कप मैच को देखने बॉलीवुड (Bollywood) के कई सितारे पहुंचे थे जिसमें कई क्रिकेटरों की पत्नियां भी वहां नजर आईं थीं। जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और अथिया शेट्टी (Atiya Shetty) भी शामिल रहीं। दोनों अपने पति विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (K.L Rahul) को सपोर्ट करने पहुंची थीं। वहीं मैच के दौरान हिंदी में कमेंट्री कर रहे हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने बातों ही बातों में कुछ ऐसा कह दिया, जिसे लेकर फैंस भड़क गए और हरभजन मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल, मैच के दौरान जब कैमरा अनुष्का और अथिया पर घूमा, तो दोनों आपस में बातें करते हुए दिखाई दीं। इस दौरान हरभजन सिंह ने कहा, “और मैं यह सोच रहा था की बात क्रिकेट की हो रही है या फिल्मों की क्योंकि क्रिकेट के बारे में तो जानता नहीं कितनी समझ होगी।”
हरभजन सिंह पर फूटा फैंस का गुस्सा
@harbhajan_singh What do you mean that the ladies understand cricket or not?? Please apologise immediately. @AnushkaSharma@theathiyashetty@klrahul@imVkohli#INDvsAUSfinal #INDvAUS #ICCWorldCupFinal pic.twitter.com/8gKlG8WvJP
— Arunodaya Singh (@ArunodayaSingh3) November 19, 2023
जैसे ही ये वीडियो साेशल मीडिया पर सामने आया, हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को उनके सेक्सिस्ट कमेंट के लिए भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। X यूजर्स ने वीडियो शेयर किया और उनके क्रिकेट की समझ वाले कमेंट के लिए उनकी आलोचना की। एक फैन ने उनका वीडियो शेयर करते हुए कमेंट किया, ‘हरभजन सिंह आपका क्या मतलब है कि महिलाएं क्रिकेट समझती हैं या नहीं?’ हम कब सुधरेंगे भाई, वो सिर्फ अनुष्का नहीं है, वह विराट कोहली (Virat Kohli) की पत्नी हैं, जिन्होंने हाल ही में इतिहास रचा है और इतने सारे लोगों के देखते हुए किसी का मजाक उडाना बिल्कुल घटिया है। कृपया तुरंत माफी मांगे।
ये भी पढ़ें: फाइनल में मिली हार के बाद अगला वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे ये 5 दिग्गज, अब इस दिन करेंगे संन्यास का ऐलान
भारत की हार देख बर्दाश्त नहीं कर पाईं ग्लेन मैक्सवेल की पत्नी, टीम इंडिया को लेकर लिखा इमोशनल पोस्ट