Tanya Mittal: टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ पहले हफ्ते में ही काफी दिलचस्प हो गया है. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल (Tanya Mittal) शो में अपने अजीबोगरीब बयानों को लेकर पहले दिन से ही चर्चा में हैं. इसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है.
इसी बीच, महाकुंभ से मशहूर हुए हर्ष रिछारिया ने भी तान्या को जमकर फटकार लगाई. इसी बीच चलिए आगे जानते हैं क्या है पूरा मामला?
हर्षा ने Tanya Mittal की लगाई क्लास
View this post on Instagram
हर्षा रिछारिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में हर्षा बिग बॉस के घर में पहुंचीं तान्या मित्तल (Tanya Mittal) पर गुस्सा करते नजर आ रहे हैं. हर्ष ने तान्या का मॉडलिंग के दिनों का एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, “पहले जो MMS हुआ करता था, वो अब ‘गेट रेडी विद मी’ बन गया है। तुम साड़ी पहनती हो, लेकिन तुम्हारे सारे ब्लाउज़ खुले और बैकलेस होते हैं.”
हर्षा आगे कहती हैं, ‘आप शॉर्ट्स पहन रही हैं और खुद को आध्यात्मिक प्रभावक बता रही हैं, नग्नता के नाम पर धर्म को बदनाम मत कीजिए. आप खुद को बॉस कहते हैं, लेकिन जो धर्म और ईश्वर के रास्ते पर चलता है, उसका अहंकार पूरी तरह खत्म हो जाता है..मुझे आपमें धर्म जैसी कोई चीज नजर नहीं आती..’
हर्षा रिछारिया ने कैप्शन में क्या लिखा?
वीडियो शेयर करते हुए हर्षा ने कैप्शन में लिखा, “वो साधु-संत, वो लोग कहाँ हैं जो हमेशा मुझ पर कमेंट करते थे? आप लोग आज पाखंड के खिलाफ, धर्म का मज़ाक उड़ाने के खिलाफ आवाज़ क्यों नहीं उठा रहे? आज नग्नता के खिलाफ आवाज़ क्यों नहीं उठा रहे?” आज धर्म के ठेकेदार कहाँ गए??? आज धर्म के रक्षक कहाँ गए???..’ इस पोस्ट पर यूजर्स भी हर्षा का समर्थन कर रहे हैं।
कौन हैं हर्षा रिछारिया?

31 वर्षीय हर्षा रिछारिया उत्तराखंड से हैं और उनका मूल निवास भोपाल, मध्य प्रदेश है. प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ 2025 में देश-विदेश से कई साधु-संत और करोड़ों लोग पवित्र डुबकी लगाए थे. महाकुंभ शुरू होते ही साध्वी हर्षा रिछारिया चर्चा में आ गई हैं. हर्षा रिछारिया सोशल मीडिया पर भी सुर्खियाँ बटोर रही हैं. हर्षा एक एंकर थीं जो अब साध्वी बन गई हैं.