He-Became-A-Superstar-With-Rancho-But-Suddenly-Disappeared-Where-Is-Detective-Ved-Thapar
He became a superstar with Rancho but suddenly disappeared

Ved Thapar: टीवी पर 90 के दौर में डिटेक्टिव और क्राइम पर आधारित कई बेहतरीन शोज प्रसारित होते थे. इनमें ‘सीआईडी’, ‘सुराग’ और ‘डिटेक्टिव करण’ जैसे शोज काफी पसंद किए गए थे. एक ऐसा भी शो था, जिसमें एक बंदर डिटेक्टिव के साथ मिलकर केस सुलझाने में मदद करता था. लीड किरदार राजा के साथ रैंचो नाम का बदंर भी दर्शकों को खूब पसंद आया.

मशहूर शो राजा और रैंचो

 Raja Aur Rancho Cast Ved Thapar
Raja Aur Rancho Cast Ved Thapar

हम बात कर रहे हैं 90 के दशक के मशहूर शो ‘राजा और रैंचो’ की, जिसकी यादें आज भी लोगों को गुदगुदाती हैं. राजा के किरदार में अभिनेता वेद थापर (Ved Thapar) खूब मशहूर हुए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे एक स्वतंत्रता सेनानी के बेटे हैं, लेकिन अब वे कहाँ हैं और किस हालत में हैं? उनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. ‘राजा और रैंचो’ के प्रशंसक ज़रूर उनके बारे में जानना चाहेंगे.

Also Read…आर अश्विन ने अचानक क्रिकेट से लिया संन्यास, इस वजह से IPL 2026 से पहले छोड़ दिया CSK का साथ

कौन हैं Ved Thapar?

उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले वेद थापर (Ved Thapar) एक ऐसे परिवार से थे जो रंगमंच से जुड़ा था, जिसके कारण उनका झुकाव अभिनय की ओर हुआ. उन्होंने दो साल की उम्र से ही अभिनय शुरू कर दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने अलग-अलग भाषाओं में कई शो किए थे. वह ‘सौदागर’ और ‘लज्जा’ जैसी कुछ लोकप्रिय फिल्मों में भी नजर आए थे. वेद थापर को ‘राजा और रैंचो’ से लोकप्रियता मिली. उनके पिता राम प्रकाश थापर एक स्वतंत्रता सेनानी थे.

देश के विभाजन के बाद वे पेशावर, पाकिस्तान से भारत आए और मेरठ को अपना घर बनाया. वेद बचपन से ही क्रांतिकारियों की कहानियाँ सुनता आया था. उसे नाटकों में भगत सिंह का किरदार निभाना बहुत पसंद था.

अब क्या रहें हैं एक्टर?

वेद थापर (Ved Thapar) आज भी अभिनय की दुनिया से जुड़े हुए हैं. वे चिकित्सा के क्षेत्र में भी सक्रिय हैं. बताया जाता है कि मुंबई में उनका एक क्लिनिक भी है, जहाँ वे आयुर्वेद के माध्यम से मरीजों का इलाज करते हैं. कहा जाता है कि वह इलाज के नाम पर गरीब लोगों से एक रुपया भी नहीं लेते. वह पर्यावरण संरक्षण और समाज सुधार के कामों में भी लगे रहते हैं।

Ved Thapar से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...