Heeramandi : साल 2024 ओटीटी लवर्स के लिए बेहद खास रहा है। दरअसल पूरे साल एक के बाद एक शानदार सीरीज रिलीज होती रही है। जिसने दर्शकों को भरपूर मनोरंजन का डोज दिया। लेकिन बीते पूरे साल एक सीरीज ऐसी रही जिसने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली ने साल 2024 में अपनी एपिक सीरीज (Heeramandi) से डेब्यू किया।
इस सीरीज की मल्टीस्टारर कास्ट, इसके भव्य सेट और स्टार्स के कॉस्ट्यूम की खूब चर्चा हुई। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई और इसे खूब पॉपुलैरिटी मिली।
2024 में नेटफ्लिक्स पर हीरामंडी ने मचाई धूम
आईएमडीबी द्वारा जारी वेब सीरीज की लिस्ट में संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी’ (Heeramandi) का नाम सबसे ऊपर है। संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। फिल्म के भव्य सेट से लेकर इसके बजट तक हर चीज को लेकर जबरदस्त हाइप थी। वेब सीरीज संजय लीला भंसाली का ओटीटी डेब्यू भी था।
लेकिन हीरामंडी में वे तवायफों की वही दुनिया लेकर आए हैं। जिसे वे अक्सर अपनी फिल्मों में पेश करते आए हैं। देवदास से लेकर गंगूबाई काठियावाड़ी तक भंसाली समाज की उन महिलाओं के बारे में बात करते हैं जिनके बारे में कुछ नहीं कहा गया।
इन स्टार्स से सजी है वेबसीरीज हीरामंडी
‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ (Heeramandi) में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, शर्मिन सहगल, शेखर सुमन, फरदीन खान, अध्ययन सुमन और फरीदा जलाल जैसे कलाकार हैं।
अगर ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ की बात करें तो नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज में मनीषा कोइराला और उनसे जुड़ी महिलाओं के जरिए हीरामंडी (Heeramandi) के वैभव के आखिरी पलों को दिखाया गया है। वेब सीरीज में मनीषा कोइराला और सोनाक्षी सिन्हा के जरिए जहां सत्ता के लिए संघर्ष देखने को मिलता है।
संजय लीला भंसाली की वेबसीरीज छाई OTT पर
अभिनय के मामले में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा और अन्य अभिनेत्रियों ने अच्छा काम किया है। लेकिन हीरामंडी (Heeramandi) देखते समय विद्या बालन की बेगम जान बार-बार याद आती है और कई बार उस पर हावी भी हो जाती है। हीरामंडी के किरदार हमें बेगम जान की बहुत याद दिलाते हैं। हालांकि दोनों की स्टोरी लाइन बिल्कुल अलग है।
लेकिन संजय लीला भंसाली एक ऐसे निर्देशक हैं जो कांच को भी हीरा बनाकर पेश करने का हुनर रखते हैं। तो हीरामंडी (Heeramandi) देखने के बाद कुछ ऐसा ही एहसास होता है और जिस तरह से वो कैमरे के साथ खेलते हैं वो कहीं और देखने को मिलना मुश्किल है।
यह भी पढ़ें : साउथ इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत हैं ये एक्ट्रेस, जिसके आगे रश्मिका भी लगती हैं फिकी