मुंबई: बॉलीवुड में तो जैसे दो शादियां करने का चलन सा हो गया है। धर्मेंद्र (Dharmendra) से लेकर सैफ अली खान तक सभी ने दो शादियां की हैं। वहीं दूसरी शादी को लेकर अक्सर बॉलीवुड सेलेब्स सुर्खियों में बने रहते हैं। कई कपल्स की तो कभी उनकी पहली शादी के बच्चों की उम्र में कम अतंर चर्चा का विषय बना रहता है। इसी कड़ी में आज हम बात करने जा रहे हैं बॉलीवुड के मोस्ट लविंग एक्टर धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल (Sunny Deol) और उनकी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी (Hema Malini) की उम्र के बीच के अंतर पर।
Dharmendra रह चुके हैं सांसद
आपको बता दें कि देओल परिवार देश का एक जाना-माना नाम है। वहीं इस फैमिली से ताल्लुक रखने वाले सनी देओल (Sunny Deol) और सौतेली मां हेमा मालिनी (Hema Malini) किसी पहचान के मोहताज नही हैं। बता दें कि Sunny Deol और हेमा Hema Malini इस समय बीजेपी पार्टी से लोकसभा सांसद हैं। वहीं, आपको बता दें कि सनी के पिता और हेमा के पति धर्मेंद्र (Dharmendra) भी सांसद रह चुके हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि मां और बेटे की उम्र में कितना अंतर है, नहीं तो आज हम आपको इनके ऐज डिफरेंस के बारें में बताने जा रहे हैं।
हेमा और सनी के बीच है महज कुछ साल का अंतर
गौरतलब है कि, बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) के बेटे सनी देओल (Sunny Deol) और पत्नी हेमा मालिनी की उम्र में महज 8 साल का अंतर है. सनी देओल का जन्म 19 अक्टूबर 1956 में हुआ था, जबकि हेमा मालिनी का बर्थ 16 अक्टूबर 1948 को हुआ था. बता दें कि सनी धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर के बेटे हैं। हेमा जहां 72 की हैं वही सनी देओल 64 साल के हैं।
जानिए कैसे है दोनो के बीच रिश्ते
अगर बात करें इन दोनों के रिश्ते की तो कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी देओल (Sunny Deol) और हेमा मालिनी (Hema Malini) के आपसी रिश्ते बिल्कुल भी ठीक नहीं है। हेमा आज तक कभी सनी के घर नहीं गई हैं तो वहीं, सनी भी कभी हेमा मालिनी के घर नहीं जाते हैं। यहां तक सनी आज तक हेमा मालिनी के किसी भी फंक्शन में शामिल नहीं हुए। दावा किया जाता है कि सनी देओल और बॉबी देओल (Bobby Deol) को हेमा मालिनी ने ईशा देओल (Esha Deol) की शादी में भी आमंत्रित किया थाो। लेकिन दोनों इस शादी में शामिल नहीं हुए थे। यहां तक कि सनी और बॉबी रक्षाबंधन के त्योहार पर भी सौतेली बहनों के साथ नहीं दिखते हैं।