Esha Deol: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) और डीर्म गर्ल यानि हेमा मालिनी (Hema Malini) के परिवार से जुड़ी एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। सोशल मीडिया पर इस खबर ने तहलका मचा दिया है। सनी देओल (Sunny Deol) और बॉबी देओल (Bobby Deol) की सौतेली बहन ईशा देओल (Esha Deol) की मैरिड लाइफ में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। ‘रेडिट’ के एक पोस्ट ने हंगामा मचा दिया है जिसमें दावा किया गया है कि ईशा देओल अपने पति भरत तख्तानी से अलग हो सकती हैं।
पति भरत से तलाक ले रही है Esha Deol?
दरअसल, ‘रेडिट’ के एक पोस्ट में दावा किया गया है कि ईशा देओल (Esha Deol) और भरत तख्तानी (Bharat Takhtani) एक-दूसरे से अलग हो गए हैं। इसलिए वो पब्लिकली एकसाथ नजर नहीं आते। इतना ही नहीं इस पोस्ट में यूजर ने ये भी दावा किया है कि भरत अपनी वाइफ को धोखा दे रहे हैं। यूजर का कहना है कि उन्होंने, ईशा के पति भरत को न्यू ईयर के दिन बेंगलुरु की एक पार्टी में देखा था। जहां वो अपनी एक कथित गर्लफ्रेंड के साथ थे। साथ ही ये भी बताया कि भरत कि वो गर्लफ्रेंड बेंगलुरु में ही रहती हैं। हालांकि अभी तक इन खबरों पर देओल फैमिली में से किसी ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है।
ईशा और भरत के अलगाव पर नेटिजंस ने किया रिएक्ट
‘रेडिट’ पर पोस्ट साझा किए जाने के तुरंत बाद नेटिजंस ने कमेंट सेक्शन में उस पर अपनी प्रतिक्रियाओं की बाढ़ ला दी। एक नेटिजन ने कमेंट में लिखा, “मुझे लगा कि भरत एक सज्जन व्यक्ति थे, जो अपनी पत्नी और परिवार से प्यार करते थे…यह एक चौंकाने वाली खबर है।” एक अन्य ने लिखा, “क्या वह वाकई उनकी गर्लफ्रेंड है? ऐसा लगता है कि ईशा देओल (Esha Deol) के पति, सास और उनके भाइयों के साथ भी अच्छे संबंध हैं।”
साल 2012 में ईशा ने की थी भरत से शादी
बता दें कि ईशा देओल (Esha Deol) ने 29 जून 2012 को भरत से शादी की थी। दोनों की शादी बेहद सादगी के साथ इस्कॉन टैंपल में की गई थी। वहीं शादी के पांच साल बाद ये कपल बेटी राध्या के पेरेंट्स बने और फिर साल 2019 में ईशा ने अपनी दूसरी बेटी मिराया तख्तानी को जन्म दिया था। ये कपल अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करता हुआ नजर आता है। हालांकि इस बार ईशा देओल के बर्थडे सेलिब्रेशन से भरत गायब दिखे थे। वहीं हेमा मालिनी के जन्मदिन पर भी भरत नजर नहीं आए।
ये भी पढ़ें: ये पांच भारतीय क्रिकेटर जो पहले कभी थे दोस्त दोस्त, अब नहीं देखना चाहते हैं एक दूसरे का चेहरा