Aishwarya Rai: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की खूबसूरती के बारे में तो हर कोई जानता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी भाभी भी खूबसूरती के मामले में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है। बता दें कि ऐश्वर्या राय के भाई आदित्य राय लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं। वो ना तो कभी अपनी बहन के साथ पब्लिक में नजर आते हैं। मगर उनकी पत्नी ब्यूटी और फैशन के मामले में अपनी ननद को कड़ी टक्कर देती है। तो चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कौन है ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की भाभी और क्या करती हैं?
कौन हैं Aishwarya Rai की भाभी

ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के भाई आदित्य राय की पत्नी का नाम श्रीमा राय है। उनकी परवरिश अमेरिका के फिलाडेल्फिया में हुई है और वो शादी के बाद मुंबई में शिफ्ट हो गई हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐश्वर्या की तरह उनकी भाभी श्रीमा भी ब्यूटी क्वीन रह चुकी हैं। जी हां, श्रीमा मिसेज इंडिया ग्लोब 2009 रह चुकी हैं और फिलहाल वो डिजीटल कंटेंट क्रिएटर के तौर पर काम कर रही हैं।
ये काम करती हैं Aishwarya Rai की भाभी

ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की भाभी श्रीमा साल 2015 से इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं और वो कंटेंट क्रिएटर के साथ-साथ ब्यूटी व्लॉगर भी हैं। वह अपने अकाउंट पर स्टाइलिश आउटफिट्स वीडियोज और हेयर, स्किन केयर भी शेयर करती रहती हैं। उनकी फोटोज और वीडियोज भी खूब वायरल होती हैं। श्रीमा के इंस्टाग्राम पर 1.2 लाख फॉलोअर्स हैं और वह अपना यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं। एक मैगजीन ने जब उनसे उनके काम के चैलेंज के बारे में पूछा था तो उन्होंने कहा था, एल्गोरिदम को मैनेज करना थोड़ा ट्रिकी हो जाता है कई बार। सोशल मीडिया क्रिएटर होना एक डिमांडिंग जॉब होती है क्योंकि वहां रेगुलर कंटेंट क्रिएक्ट करना होता है।
कैसा है Aishwarya Rai का अपनी भाभी संग रिश्ता

बती दें कि ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की भाई और भाभी के दो बेटे हैं, जिनका नाम शिवांश और विहान है, जो अपनी दादी वृंदा के साथ रहते हैं। मां बनने के बाद श्रीमा पना ज्यादातर काम घर से ही करने लगी हैं। वहीं वह अपनी फिटनेस का भी काफी ध्यान रखती हैं। 2 बच्चों की मां होने के बाद भी वह काफी फिट एंड फाइन हैं। वहीं ऐश्वर्या संग अपने इक्वेशन पर श्रीमा ने कहा था, मैं ऐश को सुपरस्टार की तरह नहीं देखती हूं। वह पहले मेरी ननद हैं। लेकिन हम ऐश्वर्या और अभिषेक को ज्यादा नहीं देख पाते हैं। जब वह आती हैं तो मैं काम पर होती हूं, अभिषेक काफी मजेदार इंसान हैं।
ये भी पढ़ें: ‘बहुत मजा आया…’ इस बॉलीवुड एक्टर का सनी लियोनी के साथ हुआ था ‘वन नाइट स्टैंड’, सालों बाद किया सनसनीखेज खुलासा