Karan Johar: हिमानी शिवपुरी बॉलीवुड की एक दिग्गज एक्ट्रेस में से एक रही। उन्होंने हम आपके हैं कौन, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, हीरो नंबर 1 और बंधन जैसी फिल्मों में काम कर इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई। वह इंडस्ट्री में 4 दशक से काम कर रही हैं। एक्ट्रेस ने करण जौहर (Karan Johar) के साथ दो फिल्मों में काम किया है। वह कभी खुशी कभी गम और कुछ-कुछ होता है जैसी फिल्मों में किया था। यहां तक कि करण जौहर उन्हें अपनी अपकमिंग फिल्मों में भी लेने के लिए तैयार थे, लेकिन एक्ट्रेस के एक कमेंट ने निर्माता-निर्देशक को नाराज कर दिया था।
हिमानी की इस बात से नाराज हो गए थे Karan Johar
सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में हिमानी शिवपुरी ने बताया कि आखिर उन्होंने करण जौहर (Karan Johar) से क्या कहा था जिसकी वजह से उन्होंने कल हो ना हो से उन्हें बाहर कर दिया था। हिमानी ने कहा, “कभी खुशी कभी गम के आखिरी सीन के दौरान करण जौहर मेरे पास आए और कहा, आपके साथ काम करना बहुत अच्छा लगा हिमानी जी। आप मेरी लकी मैस्कॉट हैं। ‘मैंने उनसे कहा ‘प्लीज, अगली बार से मुझे कोई अच्छा रोल दीजिएगा।’ उन्होंने कहा ‘हां बिल्कुल हिमानी जी।”
Karan Johar ने फिल्म से कर दिया था बाहर
करण जौहर (Karan Johar) ने पहले हिमानी शिवपुरी को कल हो ना हो में लेने वाले थे, लेकिन उनके एक कमेंट के बाद वह इस फिल्म से बाहर हो गईं। एक्ट्रेस ने बताया कि वह एक स्क्रीनिंग के दौरान निखिल आडवाणी से मिली थीं, जहां उन्होंने बताया कि फिल्म में उनके लिए एक रोल है। हिमानी ने कहा, “मैंने वहां खड़े यश जौहर से साइनिंग अमाउंट मांगा और उन्होंने मुझे एक डॉलर दिया।”
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “मैंने अपने सेक्रेटरी से कहा कि उन्हें निखिल से मिलना चाहिए क्योंकि मैंने उनसे बात की थी लेकिन जब वह उनसे मिले तो उन्हें बताया गया कि मेरे लिए ऐसा कोई रोल नहीं है। फिर कुछ और धर्मा फिल्में आईं, मुझे नहीं बुलाया गया, इसलिए मैं हैरान रह गई कि क्या हो रहा है।”
Karan Johar ने एक्ट्रेस को मारा था ताना
हिमानी शिवपुरी को नहीं पता था कि आखिर क्यों करण जौहर (Karan Johar) ने उन्हें फिल्म से निकाल दिया था। बाद में वह उनसे एक अवॉर्ड शो में मिली। वहां हिमानी ने करण से कल हो ना हो में कास्ट न करने की वजह पूछी तो उन्होंने कहा, “करण ने मुझसे कहा, ‘नहीं नहीं हिमानी जी, वह रोल आपके लिए काफी नहीं था। आपके लायक रोल होगा न तब बुलाएंगे आपको।’ फिर मुझे लगा कि मेरी बात शायद बुरी लग गई। यहीं से चैप्टर खत्म हुआ। मुझे बुरा लगता है, यह बहुत मजेदार हुआ करता था। हम खूब गपशप करते थे और अच्छे दोस्त थे।”
ये भी पढ़ें: रणवीर सिंह से शादी नहीं करना चाहती थी दीपिका पादुकोण, लेकिन इस मजबूरी की वजह से लिए थे सात फेरे