Himanshi Khurana : सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रहीं हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) आज किसी पहचान कि मोहताज नहीं हैं। सोशल मीडिया से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक उन्होंने अपनी पहचान खुद बनाई हैं। वह अपनी निजी जिन्दगी को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं। पहले वह अपने रिलेशन को लेकर चर्चा में थी। जहां उनका अफेयर आसिम रियाज के साथ था फिर उन्होंने अपने अलग धर्म की वजह से उनसे नाता तोड़ दिया था।
अब हिमांशी खुराना नए विवादों में पड़ गई है। इसमें और कोई नहीं बल्कि उनके पिता ने उन्हें विवादों में डाला हैं। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला?
Himanshi Khurana के ऊपर आई नई मुसीबत
दरअसल एक्ट्रेस हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) के पिता कुलदीप खुराना को जालंधर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक्ट्रेस के पिता पर गंभीर आरोप लगा है। इसके चलते उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इसके बाद हिमांशी खुराना के फैंस भी हैरान हैं। एक्ट्रेस के पिता पर सरकारी अधिकारी से गाली-गलौज करने का आरोप लगा है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला करीब पांच महीने पुराना है। कुलदीप खुराना ने चुनाव ड्यूटी पर तैनात तहसीलदार जगपाल सिंह के साथ गाली-गलौज और मारपीट की थी। उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया था।
पंजाब पुलिस ने एक्ट्रेस के पिता को किया गिरफ्तार
इसके बाद कुलदीप को फिल्लौर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पांच महीने पहले गोराया में चुनाव ड्यूटी के दौरान नायब तहसीलदार से कथित तौर पर मारपीट और गाली-गलौज करने के आरोपों के बाद कोर्ट ने कुलदीप खुराना के खिलाफ कार्रवाई की थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नायब तहसीलदार जगपाल सिंह की शिकायत के आधार पर हिमांशी (Himanshi Khurana) के पिता कुलदीप खुराना के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कुलदीप खुराना पर तहसीलदार जगपाल सिंह से मारपीट, सरकारी काम में बाधा डालने और गाली-गलौज करने का आरोप है।
चुनाव अधिकारी से बदसलूकी करने का आरोप
जब कुलदीप ने अधिकारी से मारपीट की तो वहां मौजूद दूसरे अधिकारी ने उसका वीडियो बनाकर कोर्ट में दिखाया। इसके बाद से कुलदीप फरार थे। पुलिस कई बार लुधियाना गई, लेकिन कुलदीप पकड़ में नहीं आए। अब आखिरकार पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। जहां अब कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
गोराया में एमपी चुनाव के दौरान हुई इस घटना ने विवाद खड़ा कर दिया था क्योंकि हिमांशी (Himanshi Khurana) के पिता कुलदीप खुराना पर सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगा था फिलहाल मामले में आगे की जांच जारी है। इसी वजह से हिमांशी के पिता के खिलाफ ये कार्रवाई की गई है।
कोर्ट ने भेजा 14 दिन की हिरासत में
हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) फिलहाल इस मामले पर चुप हैं। उनके परिवार की तरफ से इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। आपको बता दें कि हिमांशी खुराना पंजाबी फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस हैं। उन्होंने कई हिंदी म्यूजिक एल्बम में भी काम किया है। वह टीवी शो बिग बॉस के सीजन 13 में भी नजर आ चुकी हैं। बिग बॉस में एक्ट्रेस का नाम आसिम रियाज के साथ जुड़ा था। हालांकि अब दोनों साथ नहीं हैं।
यह भी पढ़ें : देश के लिए पापा हुए शहीद, तो बेटी की शादी में पिता-भाई बनकर पहुंचे CRPF जवान, अपने हाथों से किया कन्यादान