Himesh-Reshammiya-Made-A-Comeback-In-Ranbir-Kapoors-Look

Himesh Reshammiya: बॉलीवुड के फेमस सिंगर हिमेश इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। वे जल्द ही एक्टिंग की दुनिया में वापसी कर रहे हैं। हाल ही में हिमेश की फिल्म बैडएस रवि कुमार का ट्रेलर रिलीज हुआ है। ये ट्रेलर रिलीज के साथ ही यूट्यूब पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है। बता दें कि इस फिल्म को हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) ने ही प्रोड्यूस किया है और इसकी कहानी भी हिमेश की खुद की है। फिल्म को Keith Gomes ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म 7 फरवरी को रिलीज होगी।

Himesh Reshammiya की फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज

बता दें कि सतीश कौशिक की फिल्म कर्ज की तरह बैडऐड रवि कुमार में भी एक दिलचस्प लव ट्रांएगल है। एक तरफ हंसिका मोटवानी हैं जो हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) की बतौर एक्टर पहली फिल्म आपका सुरूर में उनकी कोस्टार थीं और दूसरी तरफ कीर्ति कुल्हारी हैं जिन्हें पिकं, मिशन मंगल और फोर मोर शॉट्स प्लीज में उनके किरदारों के लिए जाना जाता है। कृति कर्ज-स्टाइल वाली सिमी ग्रेवाल की तरह रेट्रो वैम्प अवतार में दिखाई देती हैं जो रवि कुमार को उनके लिए एक बेहद हाई सिक्योरिटी में रखे हार चुराने का आदेश देती हैं।

Himesh Reshammiya की रणबीर कपूर से तुलना

Himesh Reshammiya
Himesh Reshammiya

हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) की फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलने वाला है। वह अकेले कई गुंडों के साथ लड़ते नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने लुक में बालों को लंबा रखा है और मुंह में सिगरेट दबाए एक्शन करते दिख रहे हैं। हिमेश के एक्शन करते हुए डायलॉग्स को आप इग्नोर नहीं कर सकते हैं। हिमेश का ये नया लुक चर्चा में आ गया है। फैंस उनकी तुलना एनिमल के रणबीर कपूर से कर रहे हैं। हिमेश काफी हद तक रणबीर कपूर के एनिमल लुक की तरह नजर आ रहे हैं। इस ट्रेलर में आपको एक्शन की झलकियां भी देखने को मिल जाएंगी।

फोकट में इन 3 बड़े नामों को RCB ने टीम में किया है शामिल, नहीं मिलेगा एक मैच में भी खेलने का मौका

Himesh Reshammiya की फिल्म के ट्रेलर यूजर्स कर रहे कमेंट्स

Himesh Reshammiya
Himesh Reshammiya

हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) की फिल्म का ट्रेलर फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा – उम्मीदें और रियलिटी और ट्रेंडिंग नंबर 1 हिमेश की पावर। दूसरे ने लिखा – बॉलीवुड की आखिरी उम्मीद। तीसरे ने लिखा – डायलॉग की वजह से हिट होगा, क्या कमबैक है हिमेश सर। एक अन्य ने फिल्म का डायलॉग लिखते हुए लिखा – सुधर जा…वरना गुजर जाएगा, ये एपिक था। एक और ने लिखा – देसी डेडपूल। बालीवुड का मसीहा। एक और यूजर ने लिखा – प्यार करो या नफरत करो। लेकिन आप इन्हें इग्नोर नहीं कर सकते हैं, हिमेश भाई रॉक्स।

ये भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर से इश्क फरमा रही हैं धनश्री वर्मा, चहल से तलाक लेने के बाद बनाया दूसरी शादी का प्लान