Hina Khan: टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) लंबे समय से ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। पिछले कुछ महीनों से एक्ट्रेस कीमोथेरेपी ट्रीटमेंट से भी गुजर रही हैं। इस दौरान वह अपने मुश्किल वक्त की अपडेट्स सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करती रहीं।
कीमोथेरेपी के दर्द से लेकर सिर मुंडवाने तक, सब कुछ उन्होंने अपने फैंस से शेयर किया है। लेकिन इन सबके बावजूद भी हिना खान पर कईं आरोप लगते रहे है। वहीं एक्ट्रेस रोजलिन खान ने भी हिना (Hina Khan) की बीमारी का मजाक उड़ाया था, जो खुद कैंसर से पीड़ित रह चुकी हैं। अब उन्होंने हिना खान पर एक नया आरोप लगाया है।
हिना की बीमारी पर लगे आरोप
एक्ट्रेस रोजलिन ने आरोप लगाया है कि हिना (Hina Khan) ने उनके डॉक्टर डॉ. मंदार नाडकर्णी को रिश्वत दी है। स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही टीवी एक्ट्रेस हिना खान पर एक्ट्रेस रोजलिन खान ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्ट्रेस पर आरोप लगाया कि हिना ने अपने कैंसर ट्रीटमेंट की जानकारी को सीक्रेट रखने के लिए डॉक्टर को पैसे दिए थे।
एक्ट्रेस पर डॉक्टर्स को रिश्वत देने के आरोप
रोज़लिन खान ने कहा, “डॉ. मंदार नादकर्णी का इस मामले में खुलकर सामने न आना चौंकाने वाला है। एक डॉक्टर के तौर पर यह उनकी नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारी है कि वे इस मामले में खुलकर सामने आएं। ताकि दुनिया भर के इतने सारे कैंसर मरीज़ गुमराह न हों। मुझे नहीं पता कि उन्हें किस बात ने चुप रहने पर मजबूर किया है। हो सकता है कि हिना खान (Hina Khan) ने उन्हें इस मामले में चुप रहने के लिए रिश्वत दी हो। यह बहुत दुखद है, खासकर एक कैंसर सर्वाइवर के तौर पर।”
हिना ने अभी तक नहीं दी प्रतिक्रिया
रोज़लिन ने हिना (Hina Khan) के कैंसर मामले में दो अलग-अलग चीज़ें पाई हैं और उन्होंने टीवी एक्ट्रेस को अपने इलाज के बारे में खुलकर सामने आने की चुनौती भी दी है। हालांकि, रोज़लिन के इन लगातार सवालों के बावजूद हिना ने किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी है। हिना ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनकी सर्जरी 15 घंटे तक चली थी। जबकि रोज़लिन ने खुलासा किया था कि आमतौर पर एक सिंगल मैस्टेक्टॉमी सर्जरी में 2 से 3 घंटे और डबल मैस्टेक्टॉमी सर्जरी में 5 से 6 घंटे लगते हैं।
रोजलिन ने लगाया पब्लिसिटी करने का आरोप
रोज़लिन खान ने दावा किया कि हिना खान (Hina Khan) के पास बहुत पैसा है और वह अपनी कैंसर यात्रा की कहानियों को हर जगह दिखाने के लिए पेड मीडिया पर बहुत पैसा खर्च कर रही हैं। रोज़लिन ने हिना खान (Hina Khan) पर अपने जीवन के इस मुश्किल दौर का इस्तेमाल पब्लिसिटी और पैसे के लिए करने का आरोप लगाया।
यह भी पढ़ें : एक जीत के लिए गौतम गंभीर ने बेच डाला अपना ईमान, तार – तार कर डाली खेल की मर्यादा