Actress Hina Khan
actress hina khan

Hina khan: पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान (Hina khan) ने 4 जून को अपनी और रॉकी की शादी की तस्वीरें शेयर कर अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया। हिना खान की शादी की तस्वीरें इस वक्त इंटरनेट पर छाई हुई हैं. किसी ने नहीं सोचा था कि हिना खान ऐसे वक्त में शादी करेंगी जब वो कैंसर से जूझ रही हैं. यही वजह है कि कई फैंस हिना खान की शादी की तस्वीरें देख दंग रह गए. तो वहीं कई फैंस बधाई देने की जगह गालियां दे रहें हैं. चलिए आगे जानते हैं किसने क्या कहा?

Hina khan का बॉयफ्रेंड किस जाति से है?

Hina Khan'S Boyfriend Rocky Jaiswal
Hina Khan’S Boyfriend Rocky Jaiswal

हिना खान (Hina khan) और रॉकी जायसवाल साल 2012 से साथ हैं. हिना अक्सर कई मौकों पर रॉकी के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रही हैं. एक्ट्रेस ने तस्वीरों और वीडियो के जरिए इस बात की झलक दिखाई है कि ब्रेस्ट कैंसर से जूझने के दौरान रॉकी ने उनका किस तरह ख्याल रखा। अब 13 साल के रिलेशनशिप के बाद दोनों ने 4 जून को शादी कर ली है. हिना खान मुस्लिम हैं, जबकि उनके पति रॉकी जायसवाल हिंदू हैं। 14 फरवरी 1989 को कोलकाता, पश्चिम बंगाल में जन्मे रॉकी बनिया जाति से ताल्लुक रखते हैं.

Also read...एक रात में पलटी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी की किस्मत, 31 साल की उम्र में बनाया गया टी20I टीम का नया कप्तान

लोगों ने दोनों को किया खूब ट्रोल

आपके हसबैंड ने इस्लाम कबूल किया?', हिना खान ने हिंदू लड़के संग रचाई शादी तो उठे ऐसे-ऐसे सवाल

आपके हसबैंड ने इस्लाम कबूल किया?', हिना खान ने हिंदू लड़के संग रचाई शादी तो उठे ऐसे-ऐसे सवाल

आपके हसबैंड ने इस्लाम कबूल किया?', हिना खान ने हिंदू लड़के संग रचाई शादी तो उठे ऐसे-ऐसे सवाल

शादी की तस्वीरों पर एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- ‘उमरा या नमाज का क्या फायदा, जब शादी हिंदू से ही करनी है।’ एक अन्य शख्स ने लिखा- क्या आपके पति ने इस्लाम कबूल कर लिया? कुरान में लिखा है कि जब तक कोई इस्लाम कबूल नहीं करता, तब तक शादी नहीं हो सकती।एक अन्य यूजर ने हिना खान के पोस्ट पर (Hina khan) कमेंट किया- अस्तगफिरुल्लाह, मुसलमान होकर हिंदू से शादी करना। आपकी मां ने आपको अच्छी परवरिश नहीं दी।

इस मुस्लिम एक्ट्रेस ने की हिन्दू धर्म से शादी

बॉलीवुड में कई हिंदू अभिनेता हैं जो मुस्लिम लड़कियों से प्यार कर बैठे और उनसे शादी कर ली. इनमें से कई तो कई सालों से शादीशुदा हैं और आज भी खुशहाल जीवन जी रहे हैं. अभिनेता संजय खान की बेटी सुजैन खान की शादी ऋतिक रोशन से हुई थी. मशहूर गायक किशोर कुमार ने मुस्लिम लड़की मुमताज बेगम से शादी की थी. अभिनेता संजय दत्त और दिलनवाज शेख से शादी की थी.

Also Read...राम दरबार की हुई प्राण प्रतिष्ठा, एक साथ विराजमान किये गए 7 भगवान, यहां करें सबसे पहले दर्शन 

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...