Hina Khan: टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने फेमस सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से घर-घर में अपनी पहचान बनाई है। हालांकि, इन दिनों एक्ट्रेस मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। पिछले साल ही उन्हें ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज के बारे में पता चला था। इसके बावजूद हिना इस बीमारी का डटकर सामना कर रही हैं।
हाल ही में हिना खान (Hina Khan) इंडिया बेस्ड डांसर बनाम सुपर डांसर में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने अपनी कैंसर जर्नी की बात की और सभी कंटेस्टेंट्स के साथ जमकर मस्ती भी की। शो के दौरान गीता कपूर ने उनसे पूछा कि जब आपको पहली बार ब्रेस्ट कैंसर के बारे में पता चला था तो उनका रिएक्शन कैसा था?
Hina Khan को रॉकी ने बताई थी कैंसर की बात
हिना खान (Hina Khan) ने खुलासा किया कि उनको पहली बार कैंसर के बारे में बॉयफ्रेंड रॉकी ने बताया था। एक्ट्रेस उस पल को याद कर इमोशनल हो गईं। उन्होंने कहा कि, मेरे पार्टनर घर आए और मेरे डॉक्टर ने मुझे कॉल नहीं किया। फिर उन्होंने कहा कि रिपोर्ट्स में मालिगनेंसी थी और रिपोर्ट्स पॉजिटिव आई थीं। इसके बाद 10 मिनट में मैंने सोचा और याद किया कि उससे पहले मैंने अपने भाई से कहा था कि मुझे फालूदा खाने का मन है।
Hina Khan ने भाई से मंगवाया था फालूदा
View this post on Instagram
हिना खान (Hina Khan) के मन में कहीं न कहीं ये क्लिक हुआ कि घर में मीठा आया है, अच्छा होगा, हिना इसे पॉजिटिवली लो। मुझे ऐसा महसूस हुआ कि इसे अपनाकर सब कुछ अच्छा होगा। हिना की इस जर्नी को सुनकर हर कोई इमोशनल हो गया। इसके बाद सबने शो में एक्ट्रेस को मोटिवेट किया और कैंसर से जंग लड़ने के लिए हिम्मत दी। वहीं हर्ष लिम्बाचिया ने उनसे उनकी पसंदीदा गाना लग जा गले गाने को कहा। जब हिना खान ने वो गाना गाया, तो सब इमोशनल हो गए। अब इस शो का प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस वेबसीरीज में नजर आएंगी Hina Khan
View this post on Instagram
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हिना खान (Hina Khan) ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं, लेकिन इसके बावजूद वह जल्द ही अपने काम पर वापसी करने वाली हैं। एक्ट्रेस लगातार अपनी वेब सीरीज गृह लक्ष्मी की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस सीरीज में उनके साथ राहुल देव, चंकी पांडे और अन्य कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं। हाल ही में एक्ट्रेस को सेट के बाहर स्पॉट किया गया था जहां उन्होंने पैपराजी को स्माइल करते हुए बताया कि वह अब पहले से काफी बेहतर हैं।
ये भी पढ़ें: मां से भी ज्यादा खूबसूरत लगती हैं समायरा, 19 साल की उम्र में भी मासी करीना को भी बोल्डनेस में देती हैं टक्कर