Hina Khan: टीवी की फेमस एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर के दर्द से जूझ रही हैं। एक्ट्रेस के लिए एक-एक दिन काफी चुनौतियों भरा बीत रहा है, लेकिन इसके बावजूद हिना ने हार नहीं मानी है। वो डटकर इसका सामना कर रही हैं और लगातार अपने फैंस के साथ अपनी हेल्थ अपडेट्स शेयर कर रही हैं। इस बीच उनका दर्दा भी झलक रहा है।
हाल ही में हिना खान (Hina Khan) ने एक पोस्ट के जरिए बताया कि साल 2024 उनके लिए कितना मुश्किल रहा है। चलिए आपको बताते हैं क्या कहा हिना खान ने।
Hina Khan ने बयां किया अपना दर्द
View this post on Instagram
हाल ही में हिना खान (Hina Khan) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में हिना ने बताया कि साल 2024 उनके लिए बहुत मुश्किलों से भरा रहा लेकिन इससे उन्होंने काफी कुछ सीखा है। एक्ट्रेस ने बताया कि ये साल उनके लिए कई मुश्किलें लेकर आया लेकिन फिर भी वो इस साल से नफरत नहीं करती हैं। हिना ने वीडियो के जरिए अपने फैंस को मैसेज दिया कि वो साल 2024 से नफरत नहीं करती हैं लेकिन ये साल उनके लिए काफी मुश्किल लेकर आया।
Hina Khan ने साल 2024 पर दिया रिएक्शन
बता दें कि हिना खान (Hina Khan) ने एक पोस्ट के जरिए कहा कि इस साल उन्होंने बहुत कुछ नया सीखा है। कई मुश्किलें आईं उनके रास्ते में, उन्होंने देखा कि कैसे पूरी जिंदगी पलक झपकते ही बदल जाती है। हालांकि उन्होंने वीडियो में ये भी कहा कि उन्होंने ये भी सीखा है कि उनकी अपनी सेहत से बढ़कर कुछ नहीं है। सबसे पहले वो अपनी हेल्थ को ही रखेंगी। इसके बाद हिना कहती हैं कि साल 204 तुमने मुझे सिखाया कि हर सवाल का तुरंत जवाब देना जरूरी नहीं है और हर अंत नुकसान भरा नहीं होता। तुमने मुझे सिखाया कि स्थिरता ठहराव नहीं है। कभी-कभी, ये बस जीवन का एक तरीका है, जो नई जगह बनाने के लिए होता है।
मुझे ऐसे घाव मिले, जो अब तक नहीं भरे – Hina Khan
हिना खान (Hina Khan) ने कहा मैं तुमसे नफरत नहीं करतीं, लेकिन मैं तुम्हें माफ भी नहीं करूंगी, कम से कम अभी तो नहीं। तुमने मुझे उन सच्चाइयों को दिखाया जिनका सामना मैं नहीं करना चाहती थी, उस हानि से सामना कराया जिसे मैं महसूस करने के लिए तैयार नहीं थी। तुमने मुझे ऐसे घाव दिए जो अब तक नहीं भरे, ऐसे टूटू हुए हिस्से छोड़े जिनका कोई मतलब मुझे समझ में नहीं आया।
मुझे अब तक कोई रोशनी नहीं दिख रही, कम से कम अभी तो नहीं। लेकिन शायद यही सीख है- तुम मुझे ठीक करने या मुक्ति देने नहीं आए थे। तुम आए थे उस भ्रांति को हटाने के लिए कि जीवन कुछ और नहीं बल्कि निरंतर और क्रूर रूप से ईमानदार है। तो धन्यवाद 2024, तुम आसान नहीं थे, लेकिन तुम जरूरी थे।
ये भी पढ़ें: बोनी कपूर से पहले श्रीदेवी ने इस एक्टर से की थी कोर्ट मैरिज, सालों बाद हुए खुलासे से टूटी जाह्नवी और खुशी