Hina-Khan-Was-Seen-Having-Fun-In-Pati-Patni-Aur-Panga-Know-The-Health-Update-And-The-Whole-Truth-About-The-Actress
Hina Khan was seen having fun in 'Pati Patni Aur Panga'

Hina Khan: टीवी की संस्कारी बहू हिना खान (Hina Khan) लंबे समय बाद टीवी पर लौट आई हैं. वह इन दिनों अपने पति रॉकी के साथ ‘पति पत्नी और पंगा’ में नज़र आ रही हैं. वहाँ से कई छोटे-छोटे क्लिप वायरल होते रहते हैं. 4 जून को अभिनेत्री ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से रजिस्टर्ड मैरिज कर ली।

हालांकि, रॉकी पहले ही शो साइन कर चुके थे. तो चलिए इसी बीच आगे जानते हैं हिना खान की हेल्थ अपडेट और पूरी सच्चाई के बारे में…

मुनव्वर फ़ारूक़ी ने किया साफ़

हिना खान (Hina Khan) को स्टार प्लस के शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से पहचान मिली. अक्षरा बहू का किरदार निभाकर वह घर-घर में लोकप्रिय हो गईं. उन्हें काफी पसंद भी किया गया. अब एक्ट्रेस की सास ने शो में आकर कहा कि- “ये शो चल रहा था, उन्होंने जो भी एक्टिंग की, जो भी उनके रोल थे. मैं इसे रोज़ देखती थी और दिल ही दिल में दुआ करता था कि काश भगवान मुझे भी ऐसी ही बहू दे. मुझे ऐसी बहू मिली, लेकिन वो उतनी संस्कारी नहीं है. पर वो हमारी जान है.” हालाँकि बाद में शो के होस्ट मुनव्वर फ़ारूक़ी ने साफ़ किया कि वो शो में अपने किरदार जितनी संस्कारी नहीं हैं.

Also Read…सलमान खान ने किया करियर बर्बाद, लेकिन अब इस एक्टर ने खड़ा कर लिया अरबों का साम्राज्य

एक्ट्रेस की सास ने ली मजे

दरअसल, शो में आईं हिना खान (Hina Khan) की सास उनकी तारीफ करने के बजाय उनकी पोल खोलती नजर आईं. उनका कहना है, ‘मैं घर पर तरह-तरह के खाने बनाती हूं, उसे कोई मसाले की पहचान नहीं, न ही उसका किचन से कोई लेना-देना है. “फिर खाना देखते ही बकबक करने लगती है, ये ज़्यादा है, ये कम है. कुछ जानती ही नहीं, बहुत नखरे करती है… मैं तो सास हूँ, पर घर में कौन पंगा लेगा उससे”.

Hina Khan की हेल्थ अपडेट

Hina Khan
Hina Khan

हिना खान को पिछले साल (2024 में) स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था, जिसके लिए वह कीमोथेरेपी, सर्जरी और अब इम्यूनोथेरेपी के ज़रिए इलाज करवा रही हैं. उनकी कुछ अपडेट्स में सर्जरी के बाद उनके शारीरिक बदलाव भी दिखाई दे रहे हैं, जैसे उनके हाथों में सूजन. लेकिन, अपने साहस से उन्होंने इस कठिन समय का सामना किया है.

कीमोथेरेपी के दौरान भी हिना ने काम जारी रखा और सोशल मीडिया पर फैन्स से जुड़ी रहीं. ताजा अपडेट के अनुसार, हिना बेहतर महसूस कर रही हैं और उनकी कीमोथेरेपी और सर्जरी पूरी हो चुकी है।

Hina khan की खबरों से जुड़ें रहने के लिए यहाँ क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...