Hina Khan: फेमस एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। एक्ट्रेस डटकर इस बीमारी का सामना कर रही हैं। इस दौरान हिना खान सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़ी हर अपडेट अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। इस मुश्किल वक्त में उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल भी उन्हें पूरा सपोर्ट कर रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें हिना खान (Hina Khan) दुल्हन बनीं नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को देखने के बाद लोग सोच रहे हैं कि क्या कैंसर से जूझ रही हिना खान ने शादी कर ली है। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।
क्या Hina Khan करने वाली हैं शादी
दरअसल कैंसर से जूझ रही हिना खान (Hina Khan) खुद ही अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। हिना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कई पोस्ट शेयर किए हैं, जिसमें सबसे पहले पोस्ट में हिना के पैर नजर आ रहे है, जिन पर आलता लगा हुआ है। इस फोटो को शेयर करते हुए हिना ने कैप्शन में लिखा है कि PREP DAY। इसके अगले पोस्ट में हिना ने लाल जोड़े के संग अपने हाथ की वीडियो शेयर की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि शो टाइम। तीसरे पोस्ट में हिना ने अपना पूरा ब्राइडल लुक शेयर किया है, जिसमें वो सीरियस पोज दे रही हैं।
दुल्हन बनीं Hina Khan की तस्वीरें हुई वायरल
View this post on Instagram
हालांकि हिना खान (Hina Khan) ने इस फोटो के कैप्शन में कुछ नहीं लिखा है, लेकिन पिछले दो पोस्ट को देखकर ये साफ समझा आ रहा है कि हिना का ये ब्राइडल लुक उनके शो की शूटिंग के लिए है। हिना अभी कैंसर का इलाज करवा रही हैं, तो जाहिर है कि वो अभी शादी नहीं करेंगी। गौरतलब है कि जब हिना खान ने अपने कैंसर की खबर लोगों के साथ शेयर की थी, तब भी एक्ट्रेस की शादी को लेकर बातें हुई थीं, लेकिन हिना अभी शादी नहीं कर रही है।
रॉकी संग रिलेशनशिप में हैं Hina Khan
बात दें कि हिना खान (Hina Khan) काफी लंबे समय से रॉकी जायसवाल को डेट कर रही हैं। दोनों हर मोड़ पर एक-दूसरे के साथ खड़े नजर आते हैं। कोई भी बात हो, दोनों एक-दूसरे का साथ कभी नहीं छोड़ते हैं। हाल ही में दोनों के ब्रेकअप की खबरें भी सामने आई थीं लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। अब देखने वाली बात होगी कि हिना का हर सिचुएशन में साथ देने वाले रॉकी कब हिना से शादी करेंगे। फैंस बेसब्री से इनकी शादी का इंतजार कर रहे हैं।