Hina Khan: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान के लिए साल 2024 काफी मुश्किलों भरा रहा। इस साल ही एक्ट्रेस के अपने फैंस को बताया कि वह ब्रेस्ट क्रैंसर के तीसरे स्टेज से गुजर रही हैं और उनका ट्रीटमैंट भी चल रहा है। वह लगातार अपने फैंस के साथ हेल्थ को लेकर अपडेट्स शेयर करती रहती हैं। उनकी कीमोथेरेपी सेशन्स होने के बाद भी कैंसर उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है। लेकिन इस मुश्किल घड़ी में भी हिना खान (Hina Khan) हिम्मत और हौंसला नहीं छोड़ रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने उनकी एक ख्वाहिश के बारे में बताया है जिसे देखने के बाद हर कोई इमोशनल हो गया है।
Hina Khan ने बताई अपनी आखिरी ख्वाहिश
हाल ही में हिना खान (Hina Khan) ने अपने फैंस को उनकी एक ख्वाहिश के बारे में बताया जिसे देखने के बाद हर कोई इमोशनल हो गया। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर नए साल में अपनी विश का जिक्र किया है। हिना ने मक्का की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा – अल्लाह इस साल हमें मक्का जरूर बुलाएं, ऐसी दुआ करते हैं। बता दें कि हिना खान की इंस्टा स्टोरी को देखकर ये साफ पता चल रहा है कि वह साल 2025 में मक्का जाना चाहती हैं। ऐसे में लोग कयास लगा रहे हैं कि एक्ट्रेस की तबीयत काफी ज्यादा खराब है और वह अल्लाह से अपने लिए दुआ मांगना चाहती हैं।
किसे खोने से डर रही Hina Khan
हिना खान (Hina Khan) ने एक और स्टोरी पोस्ट की है जिसमें वो लोगों को खोने की बात कर रही हैं। हिना ने तस्वीर शेयर की जिसमें लिखा हुआ है कि जब आपका दिल साफ होता है और आपके इमोशन्स प्योर होते हैं तो आप लोगों को नहीं खोते हैं, बल्कि लोग आपको खो देते हैं। हिना खान के इस क्रिप्टिक पोस्ट के बाद अब हर कोई सोच में पड़ गया है कि आखिर उन्होंने ये तस्वीर किसके लिए शेयर की है। आखिर हिना क्या कहना चाहती हैं और किसके लिए कहना चाहती हैं। अब हर कोई इसी सोच में पड़ गया है।
Hina Khan के लिए दुआ मांग रहे फैंस
हिना खान (Hina Khan) के इस पोस्ट ने उनके फैंस को परेशान कर दिया है। लोग उनके ठीक होने की कामना कर रहे हैं। बता दें कि पिछले साल जून में ही हिना ने अपने फैंस के साथ ब्रेस्ट कैंसर की बात शेयर की थी। जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया था। तभी से उनके फैंस लगातार उनकी सलामती के दुआएं मांग रहे हैं और हिना पूरे हौसले और जज्बे के साथ इस बीमारी का सामना कर रही हैं।
ये भी पढ़ें: ‘एक और रिश्ता खत्म’ सानिया मिर्जा के बाद शोएब मलिक ने किया एक और ब्रेकअप, 42 की उम्र में ढूंढ रहे हैं नया पार्टनर
चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होगा भारत का सबसे बड़ा हथियार, गंभीर-रोहित पर टूटा मुसीबतों का पहाड़