Hina khan: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हिना खान (Hina khan) इन दिनों रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में नजर आ रही हैं. इस शो में हिना के साथ उनके पति रॉकी जायसवाल भी नजर आ रहे हैं. फैन्स को दोनों की जोड़ी काफी पसंद आ रही है. इस वीकेंड शो में हिना खान की सास को बुलाया गया है. इसी बीच चलिए आगे जानते हैं हिना खान की सास ने क्या खुलासा किया?
Hina khan के हैं बहुत नखरे
View this post on Instagram
उससे पहले शो का प्रोमो सामने आया है जो काफी मजेदार है. लेटेस्ट प्रोमो में हिना खान (Hina khan) की सास लता जायसवाल उनकी पोल खोलती नजर आ रही हैं. हिना खान की सास ने बड़ी ही बेबाकी से कहा कि मैं घर पर हर दिन अलग-अलग तरह के व्यंजन बनाती हूं. उसे मसालों का ज़रा भी अंदाज़ा नहीं है. किचन से उसका कोई वास्ता नहीं, लेकिन खाने को देखकर वो बता देती है कि इसमें ये ज़्यादा है, इसमें वो कम.
उधर, पति पत्नी और पंगा के होस्ट मुनव्वर फ़ारूक़ी कहते हैं कि कुछ आता-जाता नहीं, बस नखरे बहुत हैं. मुनव्वर की ये बात सुनकर हिना की सास कहती हैं कि उसके बहुत नखरे हैं.
Also Read…पुलिस की निगाह में आ सकते हैं आप, गूगल पर ये 5 चीजें सर्च करना पड़ सकता है महंगा
दोनों की हुई थी सीक्रेट वेडिंग

ऐसे में लता जायसवाल की बातें सुनकर रॉकी और हिना खान (Hina khan) दोनों ही हैरान रह जाते हैं. यह पहली बार है जब हिना खान की सास किसी शो में नजर आई हैं. जिस तरह से उन्होंने अपनी बहू की पोल खोली, उसे देखकर सभी हंस-हंसकर लोटपोट हो गए. आपको बता दें कि हिना खान ने 4 जून 2025 को रॉकी जायसवाल के साथ सीक्रेट वेडिंग की थी.
सोशल मीडिया पर रहती एक्टिव
कपल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फैन्स को शादी की जानकारी दी. शादी के बाद हिना खान (Hina khan) अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर अपने ससुराल वालों के साथ रील्स शेयर करती रहती हैं. फैन्स हिना और उनकी सास की जोड़ी को खूब पसंद करते हैं. क्योंकि हिना और उनकी सास की रील्स काफी मजेदार हैं. आपको बता दें कि रॉकी और हिना ने शादी से पहले 13 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था।