Hina-Khan-Is-Fulfilling-Her-Last-Wishes-After-Losing-To-Cancer

Hina Khan: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान के लिए साल 2024 बेहद मुश्किलों भरा रहा। ये साल एक्ट्रेस के लिए दर्द लेकर आया। हिना ने साल की शुरुआत में ही फैंस को बता दिया था कि वह ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज से जूझ रही हैं। एक्ट्रेस की हालत इतनी बुरी थी कि एक वक्त पर तो वह खुद हिम्मत हारने लगी थीं। अब उनका इलाज चल रहा है और वह समय-समय पर अपनी हेल्थ अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। इस बीच हिना खान (Hina Khan) ने अपनी इंस्ट्र स्टोरी पर शादी को लेकर कुछ ऐसा पोस्ट किया है जिसे देख फैंस हैरान रह गए।

Hina Khan ने फैंस को किया हैरान

Hina Khan
Hina Khan

हिना खान (Hina Khan) अपनी बीमारी से रिकवर करने की पूरी कोशिश कर रही हैं। अब वह पहले से ठीक हैं और उनका सही से इलाज चल रहा है। इस बीच एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी को लेकर एक खास पोस्ट शेयर किया है जिसे देख फैंस भी चौंक गए हैं। हिना खान कुछ दिनों से अपनी इंस्टा स्टोरी पर मोटिवेशनल पोस्ट शेयर कर रही हैं जिन्हें देख लोगों को लग रहा है कि वो इस बीमारी से रिकवर कर रही हैं। अब हाल ही में वो एक डिनर डेट पर बहुत खुश नजर आ रही थीं और अपना फेवरेट फूड एंजॉय कर रही थीं। हालांकि, वो इस डेट पर अकेले गई थीं।

शादी करने जा रही हैं Hina Khan

Hina Khan
Hina Khan

अब हिना खान (Hina Khan) का एक पोस्ट सनसनी मचा रहा है। इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा – डॉट डिस्टैब मैं शादीशुदा हूं। मैं बहुत डिस्टैब के लिए पूरी तरह तैयार हूं। इस पोस्ट को देखकर ऐसा लग रहा है कि एक्ट्रेस या तो अपनी शादी की बात कर रही हैं या फिर ये इशारा किसी और खुशी का है। वहीं हिना के एक दूसरे पोस्ट ने लोगों को हैरान कर दिया जिसमें उन्होंने लिखा था – ‘देर से शादी करने के कारण कोई नहीं मरा बल्कि गलत तरीके से शादी करने के कारण कुछ लोग मरे। अब इस पोस्ट ने कहीं न कहीं लोगों को कंफ्यूज कर दिया है।’

Hina Khan के पोस्ट से फैंस हुए हैरान

Hina Khan
Hina Khan

वहीं अब हिना खान (Hina Khan) के पोस्ट ने कहीं न कहीं लोगों को कंफ्यूज कर दिया है। एक्ट्रेस के इस पोस्ट को देखकर तो दिमाग में ये भी आ रहा कि वह कहीं अतुल सुभाष सुसाइड केस की तो बात नहीं कर रही। क्योंकि अभी इन दिनों इस केस ने सुर्खियां बटोरी हुई हैं, जिसमें पत्नी से परेशान होकर पति ने सुसाइड कर लिया।

ये भी पढ़े: 12 सालों से S#E#S नहीं किया, प्यार के लिए तड़प रही हैं ममता कुलकर्णी, बोलीं – मैं विक्की गोस्वामी के साथ रही लेकिन..