Posted inबॉलीवुड

‘कुत्ता भी ना पूछे कोई…’ जया बच्चन पर फूटा हिंदुस्तानी भाऊ का गुस्सा, जानें क्यों कहा 150 वाली साड़ी पहनने वाली औरत 

Hindustani Bhau Reprimanded Jaya Bachchan For Her Behavior Towards The Paparazzi.
Hindustani Bhau on Jaya Bachchan: ‘बिग बॉस 13’ फेम हिंदुस्तानी भाऊ उर्फ विकास पाठक और दिवंगत शेफाली जरीवाली के राखी भाई अपने बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं. कभी वह किसी को सीख देते हुए नजर आते हैं, तो कभी सोशल मुद्दों को उठाते हुए दिखते हैं. अब एक बार फिर हिंदुस्तानी भाऊ अपने बयान की वजह से चर्चा में आ गए हैं. दरअसल, हाल ही में भाऊ (Hindustani Bhau on Jaya Bachchan) ने एक्ट्रेस और राज्यसभा सांसद जया बच्चन के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया है. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है.

Hindustani Bhau on Jaya Bachchan: जया बच्चन पर क्या बोले हिंदुस्तानी भाऊ? 

हिंदुस्तानी भाऊ ने एक इवेंट में जया बच्चन (Hindustani Bhau on Jaya Bachchan) के द्वारा पैपराजी पर किए गए कमेंट से नाराजगी जताई. भाऊ ने कड़े लहजे में कहा कि, क्या नाम है उसका अमिताभ बच्चन की वाइफ का जया बच्चन.वो खुद 150 रूपये की साड़ी पहनती है बाजार से और वो इन लोगों को बोलती है गरीब (पैपराजी), गंदे कपड़े पहन कर आते हैं. ऐसे लोगों को इनकी औकात तब समझ आएगी, जब इन्हें दिखाना बंदे करोगे. पैपराजी की वजब से यह लोग दिख रहे हैं. वरना इन लोगों को कुत्ता नहीं जानता कि यह लोग कौन हैं.

आगे क्या बोले भाऊ?

विकास पाठक (Hindustani Bhau on Jaya Bachchan) ने पैपराजी के सामने हाथ जोड़ते हुए अपील की जहां पर आप को इज्जत ना मिले वहां नहीं जाना चाहिए. आज हम जो भी बने हैं आप लोगों की वजह से हैं. उन्होंने माना कि आज वह खुद और कई दूसरे लोग जिस मुकाम पर हैं, उसमें पैपराजी का बड़ा योगदान है. ऐसे में अगर शोहरत मिलने के बाद वही लोग पैपराजी को भूल जाएं और उन्हें इज्जत न दें, तो पैपराजी को भी सोचना जरूरी है, अपनी इज्जत के लिए. गुस्से में उन्होंने सवाल किया कि आखिर ऐसे लोगों के पीछे क्यों जाते हो? मत जाओ.

पैपराजी के लिए जया बच्चन ने क्या कहा?

जया बच्चन ने बरखा दत्त के मोजो स्टोरी के शो ‘वी द वुमन’ में पैपराजी को गंदा कहा था. उन्होंने कहा था कि, मीडिया के साथ उनका रिश्ता अच्छा है. लेकिन पैपराजी के साथ उनका रिश्ता बिल्कुल अच्छा नहीं है. जया ने कहा, कौन हैं ये लोग जो बाहर गंदे, टाइट पैंट पहने, हाथ में मोबाइल लिए खड़े रहते हैं. उन पैपराजी को लगता है कि हाथ में मोबाइल होने से सिर्फ वो तस्वीर क्लिक कर सकते हैं, जो मर्जी बोल सकते हैं. जया ने पैपराजी के खिलाफ अपनी नफरत जाहिर करते हुए कहा, कि वह ऐसे लोगों से बहुत नफरत करती है.

यह भी पढ़ें : ‘नव्या को शादी नहीं करनी चाहिए’….जया बच्चन ने दिया बड़ा बयान, आउटडेटेड बताई पुरानी परम्परा

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...