OTT Release: हाल ही में साउथ इंडिया की फिल्म इंडस्ट्री लार्ज स्केल पर शानदार फिल्म पेश कर रहा है. बाहुबली को कौन ही भूल सकता है. सिमेनाघरों में धमाल मचाने के बाद अब साउथ इंडिया की शानदार सुपरहिट मूवीज जल्द ही आपके घरों तक पहुचने वाली है. जी हाँ लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार एस एस राजामौली की ‘आरआरआर’, विजय की ‘बीस्ट (रॉ)’ और चिरंजीवी व राम चरण की ‘आचार्या’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. यह तीनो की पिक्चर बॉक्स ऑफिस पर करोडो की कमाई के बाद अब OTT प्लेटफार्म पर भी अपनी धाक ज़माने आ रही है.
1. बीस्ट (Beast)
साउथ इंडिया में थाल्लापति के नाम से मशहूर विजय की इसी साल रिलीज़ हुई शानदार मूवी Beast सिनेमाघर में रिलीज़ होने के बाद अब मूवी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर रिलीज़ होने वाली है. नेटफ्लिक्स इंडिया ने 4 मई को मूवी से जुडी यह घोषणा अपने सोइक्ला मीडिया हैंडल्स पर की है. जानकारी के मुताबिक बीस्ट का प्रीमियर 11 मई को पांच भाषाओं में होने जा रहा है। नेटफ्लिक्स ने लिखा, “बीस्ट 11 मई को तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषा में नेटफ्लिक्स पर आ रही है.”
Can you feel the POWER💥TERROR💥FIRE💥BECAUSE BEAST ARRIVES ON NETFLIX ON MAY 11 💪 in Tamil, Telugu, Malayalam, Kannada and Hindi. pic.twitter.com/7M5uuvlnsA
— Netflix India (@NetflixIndia) May 4, 2022
2. आरआरआर (RRR)
बॉक्सऑफिस पर आल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई एस एस राजामौली की शानदार मूवी आरआरआर (RRR) भी अब जल्द ही OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ होने वाली है. जानकारी के अनुसार राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म कन्नड़, तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा में ZEE5 पर रिलीज होने वाली है. हिंदी दर्शक निराश ना हो, यह मूवी हिंदी में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली है. यह मूवीज 20 मई से 3 जून के बीच OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ होने वाली है. इस मूवी में अजय देवगन, आलिया भट्ट, जूनियर एनटीआर और राम चरण मुख्य भूमिका में है.
3. आचार्य
हाल ही में सिनेमा घरों में रिलीज़ हुई चिरंजिवी और राम चरण की फिल्म ‘आचार्य अच्छी शुरुआत के बाद छह दिन में 50 करोड़ से जायदा की कमाई कर चुकी है. इस मूवी को बनाने में 140 करोड़ रुपए खर्च हुए है. इस मूवी को अगर आप सिनेमा हॉल में नहीं देख पाए तो अब ताजा जानकारी के मुताबिक राम चरण और चिरंजिवी की फिल्म ‘आचार्य’ अमेजन प्राइम वीडियो को 27 मई, 2022 को रिलीज होने जा रही है.
4. केजीएफ (KGF 2)
इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी मूवी के तौर पर शानदार प्रदर्शन कर रही KGF 2 अपने थियेटर रिलीज़ के बाद से ही धुँआधार कमाई कर रही है. शायद इस आर्टिकल लिखे जाने तक मूवी 1300 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी होगी. लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक केजीएफ 2 को OTT पर मई महीने के आखिर में अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ किया जा सकता है.
और पढ़िए:
Bollywood में आने से पहले कुछ ऐसी दिखती थी ये हसीनाएं, समय के साथ बदल गया है पूरा लुक
शाहरुख खान के जन्नत जैसे घर “मन्नत” की कीमत जानकर उड़ जायेंगे आपके होश
बॉलीवुड के बादशाह किंग खान को दिखाया इन अभिनेत्रियों ने ठेंगा, साथ काम करने से किया साफ़ मना