Horror-Webseries-On-Ott-Released-In-2025

Horror Webseries On OTT: साल 2024 में ओटीटी पर कई वेबसीरीज आईं जो दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहीं। ऐसा ही कुछ साल 2025 में भी होने वाला है। अगर आप हॉरर फिल्में देखने के शौकीन है तो ये साल आपके लिए खास होने वाला है। बता दें कि इस साल ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम वीडियो, जियोसिनेमा, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, एचबीओ और पीकॉक पर कई वेब सीरीज देखने को मिलेंगी। जिनमें हॉरर का जमकर तड़का लगने वाला है।

चलिए आपको बताते हैं ओटीटी पर रिलीज होने वाली उन हॉरर वेब सीरीज (Horror Webseries On OTT) के बारे में जो साल 2025 में धूम मचाने वाली हैं।

1.स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5

नेटफ्लिक्स वेबसीरीज ‘स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5’ का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। ये शो 1980 के दशक के पॉप कल्चर और स्टीफन किंग की किताब (Horror Webseries On OTT) पर आधारित है। इसमें एक छोटे लड़के की कहानी है जो गायब होता है और उसके बाद दोस्तों की एक टीम एक रहस्यमयी लड़की से मिलती है, जिसमें कमाल की शक्तियां हैं। यह लड़की ही हॉकिंस को एक बड़े खतरे से बचा सकती है। शो के मुख्य कलाकारों में फिन वोल्फहार्ड, मिल्ली बॉबी ब्राउन और डेविड हार्बर जैसे सितारे शामिल हैं।

2.क्रिस्टल लेक, पीकॉक

ओटीटी प्लेटफॉर्म पीकॉक जियो सिनेमा की वेब सीरीज ‘क्रिस्टल लेक’ में फ्राइडे द 13th फिल्म फ्रैंचाइजी के किलर की उत्पत्ति की कहानी देखेंगे। यह शो एक शांत, झील के किनारे बसे शहर की अंधेरी और खौफनाक कहानियों को लेकर आएगा। यह सीरीज क्रिस्टल लेक के रहस्यों (Horror Webseries On OTT) में गहरे उतरने का मौका देगी और अतीत व वर्तमान के बीच के कनेक्शन को खोलेगी। इस शो के कलाकारों में फ्रैंक वोल्पे, एमिली मीजनर और जैकी वॉटकिंस शामिल हैं।

3.कैरी

ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम की वेब सीरीज कैरी को माइकल फ्लानगन (Horror Webseries On OTT) ने बनाया है। फ्लानगन इससे पहले द हॉन्टिंग ऑफ हिल हाउस और मिडनाइट मास जैसे पॉपुलर हॉरर शो बन चुके हैं। इस बार स्टीफन किंग की कहानी कैरी को टीवी पर लाया जा रहा है।

4.इट वेलकम टू डेरी

एचबीओ को वेब सीरीज ‘इट: वेलकम टू डेरी’ हॉरर (Horror Webseries On OTT) से भरपूर है। इस कहानी पर पहले ही फिल्में बन चुकी हैं। यह सीरीज भी स्टीफन किंग की किताब इट पर आधारित है। यह सीरीज 1960 के दशक के डेरी शहर और पेनिवाइज के खौफनाक रूप की शुरुआत को सामने लाएगी। यह शो उन खौफनाओं घटनाओं पर आधारित होगा, जिन्होंने भविष्य में खौफनाक आतंक का रूप अख्तियार कर लिया।

5.द बॉन्ड्समैन

The Bondsman
The Bondsman

अमेजॉन प्राइम की वेब सीरीज ‘द बॉन्ड्समैन’ एक क्राइम ड्रामा और सुपरनेचुरल हॉरर (Horror Webseries On OTT) का कॉकटेल हैं। इसमें केविन बेकन लीड रोल में हैं। वो एक बाउंटी हंटर के रोल में हैं और इससे जुड़ा एक रहस्य भी है।

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस की बहन हैं आर्मी ऑफिसर, दुश्मनों को अपनी बंदूक से सिखाती हैं सबक, हुस्न में नहीं हैं किसी से कम

खेला सिर्फ 1 वनडे मैच, फिर भी विराट कोहली जितना घमंड रखता है ये भारतीय खिलाड़ी, मैदान पर लड़ने-मरने को हमेशा तैयार