How-Actress-Look-Without-Makeup

Actress Look Without Makeup : बॉलीवुड अभिनेत्रियां आए दिन अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना नो मेकअप लुक शेयर करती रहती हैं। सिल्वर स्क्रीन से लेकर रेड कार्पेट तक, बॉलीवुड हसीनाओं को मेकअप में देखने की लोगों को आदत हो गई है। यही वजह है कि जब ये अभिनेत्रियां बिना मेकअप (Actress Look Without Makeup) के नज़र आती हैं, तो एक बार के लिए लोग हैरान रह जाते हैं।

हालाँकि, कुछ अभिनेत्रियां खुद पर इतना कॉन्फिडेंट होती है कि बिना मेकअप के भी अपना चेहरा दिखाने से नहीं हिचकिचाती है। ऐसे ही तीन एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने रियल लाइफ में ही नहीं फिल्मों में भी बिना मेकअप के दिखना पसंद किया था।

आलिया भट्ट

Actress Look Without Makeup

आलिया भट्ट इन दिनों आने वाली फिल्म के लिए चर्चा में है। वहीं इसके साथ ही उनकी पुरानी फिल्म हाईवे लोगों के जहन में आज भी जिंदा है। उसमें ना सिर्फ उनकी एक्टिंग बल्कि उनका लुक भी वायरल हुआ था।

2014 में आई फिल्म में उनका नो मेकअप वाला लुक दिखाया गया है। उस लुक में भी आलिया ने अपनी क्यूटनेस और बेबाक अंदाज ने दिल जीता था। आज भी आलिया कई बार नो मेकअप लुक में स्पॉट होती रहती है।

ऐश्वर्या राय

Actress Look Without Makeup

1999 में आई फिल्म ‘ताल’ में ऐश्वर्या राय ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था। इस फिल्म में ऐश्वर्या ने कई बार बिना मेकअप के सीन शूट किए हैं। इस फिल्म के निर्देशक सुभाष घई कई इंटरव्यू में इस बात का खुलासा कर चुके हैं।

इस फिल्म में ऐश्वर्या राय को कई जगहों पर बिना मेकअप (Actress Look Without Makeup) के नजर आई है। इस फिल्म में ऐश की एक्टिंग, डांस और भी कई स्किल को लेकर तारीफ़ हो चुकी है।

साई पल्लवी

Actress Look Without Makeup

साई साउथ की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं। सभी जानते है कि वह बहुत कम ही मेकअप का इस्तेमाल करती है और अपनी बेदाग त्वचा को दिखाने के लिए ऑनस्क्रीन कम से कम मेकअप (Actress Look Without Makeup) का इस्तेमाल करती हैं। एक इंटरव्यू में, साई पल्लवी ने बताया था कि उन्हें पर्दे पर खुद को सामान्य दिखाने में गर्व महसूस होता है।

साई पल्लवी इतनी सहज रूप से खूबसूरत है कि जब तक बहुत ज़रूरी ना हो, वह शायद ही कभी मेकअप (Actress Look Without Makeup) का इस्तेमाल करती हैं। अपनी पहली फिल्म “प्रेमम” में, उन्होंने अपना असली रूप दिखाया और अपने अनछुए आकर्षण से दर्शकों को आकर्षित किया।

यह भी पढ़ें : ये 3 Bollywood Actress हो चुकी हैं बेशर्म, पब्लिक में करती हैं ऐसी हरकतें, देखकर बच्चे-बच्चे को आ जाए शर्म

मेरा नाम यश शर्मा है। मूलतः मैं राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क़स्बे...