बॉलीवुड गलियारों में इन दिनों बस एक ही चर्चा हो रही है, और वो चर्चा है बॉलीवुड के सुपर डासंर और डेशिंग एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और एक्ट्रेस सबा आजाद (Saba Azad) की। दरअसल हाल ही में दोनों को एक साथ रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया था। जहां ऋतिक रोशन सबा का हाथ पकड़े नजर आ रहे थे। जिसके बाद ये दोनों ही लाइमलाइट में छा गए। ऐसा माना जा रहा है कि ये दोनों ही बॉलीवुड के नए लव बर्डस हैं। बता दें कि कई बार इन्हें टाइम स्पेंड करते हुए स्पॉट किया गया है। तो चलिए आज हम आपको ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सबा के बारे में बताते है।
Hrithik Roshan और सबा की तस्वीरें वायरल
हाल ही में सोशल मीडिया पर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की एक तस्वीर वायरल हो रही है। जिसमें ऋतिक रोशन मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आ रहे है। इतना ही नहीं वह मिसट्री गर्ल का हाथ थामें और उन्हें कार में बिठाते हुए भी नजर आए। उनकी तस्वीरें वायरल होने के बाद पता चला कि ये मिस्ट्री गर्ल और कोई नहीं सबा आजाद ही हैं। उनके रिलेशशिप स्टेस को लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में गॉसिपिंग शुरू हो गई है, जिसके बाद लोग बस ये अनुमान लगा रहे है कि ऋतिक रोशन को उनका नया प्यार मिल गया है।
टाइम स्पेंड करने पहुंचे गोवा
दरअसल एक रिपोर्ट के मुताबिक सबा आजाद (Saba Azad) और ऋतिक (Hrithik Roshan) महीनों से एक दूसरे के साथ टाइम बिता रहे हैं। यहां तक कि दोनों ने साथ में गोवा में भी छुट्टियां बिताई हैं। इनके रिलेशन के बारे में कई लोगों को पता है, लेकिन ऋतिक इस तरह हाथ पकड़े पब्लिक के सामने आ जाएंगे, ये किसी ने सोचा नहीं था। वहीं, सामने आ रही रिपोर्ट्स की माने तो ”उनकी दोस्ती कुछ बहुत ही स्पेशल मोड़ ले रही है। दोनों पिछले महीने अपने फुरसत के पल बिताने के लिए गोवा भी गए थे।”
सबा आजाद का फिल्मी करियर
बता दें कि एक्ट्रेस सबा आजाद बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने साल 2008 में फिल्म ‘दिल कबड्डी’ से अपने करियर की शुरूआत की थी। जिसके बाद सबा आजाद को साल 2011 में आई फिल्म ‘मुझसे फ्रेंडशिप करोगे’ में देखा गया था। इसके साथ ही पिछले साल फिल्म फील्स लाइक इश्क में नजर का चुकी हैं। सबा आजाद अभिनेत्री होने के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक बैंड का हिस्सा भी है, जिसे इमाद शाह चलाते हैं। अब सबा खान जल्द ही वेब सीरीज रॉकेट बॉयज में भी नजर आने वाली हैं।