Hrithik-Roshans-Girlfriend-Saba-Azad-Reacts-To-Trolling

Saba Azad: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की गर्लफ्रेंड सबा आजाद (Saba Azad) इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘हूज योर गायनिक’ (Who’s Your Gynac) को लेकर चर्चा में हैं। सबा आजाद की ये वेबसीरीज (Webseries) हाल ही में अमेजन मिनी टीवी पर रिलीज हो चुकी है। इस सीरीज में वह एक स्त्री रोग विशेषज्ञ (Gynaecology) का किरदार निभा रही हैं।

लेकिन सबा आजाद (Saba Azad) इन दिनों अपनी सीरीज से ज्यादा एक्टर ऋतिक रोशन Hrithik Roshan के साथ रिश्ते को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। जिस कारण अक्सर उन्हें ट्रोल भी किया जाता है। जिस बारे में सबा ने अपनी सीरीज के प्रमोशन के दौरान खुलकर बात की है। आइये आपको बताते हैं क्या कहा एक्ट्रेस सबा आजाद ने।

डरावना लगता था सुर्खियों में रहना – Saba Azad

सबा आजाद (Saba Azad) ने एक पोर्टल के साथ पैपराजी के उनकी तस्वीरें खींचने और सोशल मीडिया पर होने वाली आलोचना पर बात की। सबा ने कहा,

“मैं बमुश्किल घर से बाहर निकलती हूं, इसलिए शुरुआत में यह बहुत कठिन था। सच कहूं तो डरावना था। मैंने महसूस किया, जो पहले कभी नहीं किया।”

सबा के मुताबिक, ‘वह पैपराजी के काम को समझती हैं कि वे अपनी नौकरी कर रहे हैं, लेकिन कोई उन पर नजर रखे, उन्हें यह पसंद नहीं।’

मैं पत्थर की नहीं बनी हूं – Saba Azad

वहीं एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ रिश्ते को ऑफिशियल करने के बाद सबा आजाद (Saba Azad) को लोगों की नफरत का सामना करना पड़ा था। ऋतिक रोशन के साथ रिश्ते पर ट्रोल होने पर सबा ने कहा कि, “मैं पत्थर की नहीं बनी हूं, इसलिए मुझे भी बहुत बुरा लगता है..मेरी लाइफ में भी कई ऐसे दिन आते हैं, जब आप जागते हैं और सोचते हैं कि आपने क्या किसी के साथ ऐसा कुछ कभी किया है..लेकिन अब मैं समझ गई हूं कि लोगों की सोच के लिए मैं जिम्मेदार नहीं हूं, इसलिए अब मुझे लाइफ में शांति महसूस होती है।”

काम पर हावी हो जाती है पर्सनल लाइफ

ऋतिक रोशन-सबा आजाद
ऋतिक रोशन-सबा आजाद

सबा आजाद (Saba Azad) 4 साल की उम्र से स्टेज पर परफॉर्म कर रही हैं, लेकिन अभिनेत्री को मलाल है कि अभी तक उन्हें वो श्रेय नहीं मिला, जो मिलना चाहिए था। उन्हें लगता है कि उनकी पर्सनल लाइफ उनके काम पर हावी हो जाती है। सबा कहती हैं कि ये बातें उनके दिमाग में घर कर गई हैं। उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर लोगों ने उनके बारे में धारणा बना ली है, लेकिन अब लोग क्या सोचते हैं, वह चिंता नहीं करतीं।

कैसे हुई थी Hrithik Roshan से मुलाकात?

ऋतिक रोशन-सबा आजाद
ऋतिक रोशन-सबा आजाद

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सबा आजाद (Saba Azad) और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की मुलाकात अपने एक दोस्त के जरिए हुई थी। दोनों पहले दोस्त बने और फिर बातों का सिलसिला आगे बढ़ा। वे काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है। सबा ऋतिक के फैमिली फक्शन में भी नजर आती हैं। कई बार दोनों शादी की खबरें सामने आती हैं, जिसका खंडन अभिनेता ने किया था। कहा जाता है कि दोनों को शादी की जल्दी नहीं है और अभी वे ऐसे ही साथ में खुश हैं।

ये भी पढ़ें: World Cup 2023 से सिर्फ 2 दिन पहले इस भारतीय खिलाड़ी ने की देश से गद्दारी, अचानक अफ़ग़ानिस्तान की टीम में हुआ शामिल

ये भी पढ़ें: यशस्वी- रिंकू के तूफान के बाद आवेश- बिश्नोई ने किया नेपाल का काम-तमाम, भारत ने 23 रन से जीत दर्ज कर मारी सेमीफाइनल में एंट्री