Hum Saath Saath Hain: साल 1999 में दीवाली के टाइम पर ही एक फिल्म रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। ये फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी। ये फिल्म कोई और नहीं बल्कि सूरज बड़जात्या डायरेक्ट फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ (Hum Saath Saath Hain)। इस फिल्म में सलमान खान, सैफ अली खान, तब्बू, करिश्मा कपूर, मोहनीश बहल, सोनाली बेंद्रे और नीलम कोठारी जैसे सितारें नजर आए थे।
हालांकि फिल्म रिलीज के कुछ सालों बाद ज्यादा सुर्खियों में तब आई जब काला हिरण शिकार मामला सामने आया था और सलमान खान इस मामले में बुरी तरह फंस गए थे। वहीं अब फिल्म को 24 साल पूरे हो चुके हैं। तो चलिए इस मौके पर आपको बताते हैं कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान क्या-क्या हुआ था।
फिल्म से जुड़ा काला हिरण शिकार मामला
जब फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ (Hum Saath Saath Hain) की शूटिंग जोधपुर और उसके आसपास के इलाकों में हो रही थी। तो कहा जाता है कि शूटिंग के दौरान सलमान खान अपने को-स्टार्स के साथ भवाद गांव की ओर गए थे और उन्होंने घोड़ा फार्म हाउस में काले हिरण का शिकार किया था। जब गांव वालों ने जिप्सी का पीछा किया था तो वो सब भाग गए थे।
हालांकि गांव वालों ने सलमान को पहचान लिया था और केस दर्ज कर दिया था। सलमान को इस मामले में 10 से 15 अप्रैल 2006 को 6 दिन के लिए सेंट्रल जेल में रहना पड़ा था। हालांकि बाद में उन्हें हाईकोर्ट ने बरी कर दिया था।
इन स्टार्स को ऑफर हुआ था Hum Saath Saath Hain में रोल
‘हम साथ साथ हैं’ (Hum Sath Sath Hain) एक मल्टीस्टार फिल्म थी। रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में सलमान खान के साथ रवीना टंडन को मेकर्स लेना चाहते थे। लेकिन एक्ट्रेस ने प्रीति के किरदार के लिए मना कर दिया था क्योंकि वह मल्टीस्टारर फिल्म का पार्ट नहीं बनना चाहती थी। इतना ही नहीं मोहनीश बहल की जगह पहले अनिल कपूर और ऋषि कपूर को मेकर्स लेना चाहते थे, मगर बात नहीं बन पाई थी। वहीं तब्बू का रोल पहले माधुरी दीक्षित और मनीषा कोइराला को ऑफर हुआ था लेकिन उस वक्त मनीषा मन फिल्म की शूटिंग में बिजी थी।
ऐश्वर्या ने ठुकराया था Hum Saath Saath Hain का ऑफर
ये भी कहा जाता है कि फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ (Hum Saath Saath Hain) में ऐश्वर्या राय को भी एक रोल ऑफर किया गया था। लेकिन उस वक्त एक्ट्रेस अपने कमिटमेंट पूरे कर रही थी इसलिए वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाई। वहीं काला हिरण मामले के कारण सूरज बड़जात्या और सलमान खान अलग हो गए थे। फिल्म में मोहनीश बहल ने अपने किरदार को निभाने के लिए अपने हाथ को शूटिंग से पहले ही पेंट की पॉकेट में रखने की प्रैक्टिस शुरु कर दी थी। वहीं सलमान और सैफ की ये साथ में पहली फिल्म थी।
सतीश शाह ने लिए थे 17 रीटेक्स
‘हम साथ साथ हैं’ (Hum Saath Saath Hain) फिल्म में एक इमोशनल सीन है जिसमें सलमान खान और सतीश शाह नजर आए थे। इस सीन को शूट करने के लिए उन्हें सुबह 7 बजे बुलाया गया था लेकिन शाम के साढ़े 4 बज गए थे और उनका सीन शूट नहीं हो पाया था। हालांकि जब सीन शूट हुआ तो सतीश शाह को 14 रीटेक्स लेने पड़े थे।
बता दें कि सतीश ऐसे एक्टर है जो 2 टेक में सीन पूरा कर देते हैं। उन्होंने बताया था कि वह काफी स्ट्रेस्ड हो गए थे और शूटिंग के बिना 8 घंटे तक इंतजार करते हुए उन्हें नींद आने लगी थी। इस फिल्म का बजट 17 करोड़ रुपये था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 65.20 करोड़ की कमाई की थी।
ये भी पढ़ें: खतरे में पड़ी मुन्नवर फारूखी की जान, सलमान खान की वजह से लॉरेस बिश्ननोई ने जारी किया हिट लिस्ट में नाम