Husband-Ayush-Sharma-Got-Angry-After-Trolling-Arpita-Khan-For-Her-Complexion-And-Weight-Said-Black-Since-Childhood

Ayush Sharma: सलमान खान की बहन अर्पिता खान के पति और एक्टर आयुष शर्मा (Ayush Sharma)अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘रुसलान’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। एक्टर की ये फिल्म 26 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जिसके लिए आयुष जोर-शोर से फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आयुष अपनी पत्नी और सलमान की बहन अर्पिता खान पर भद्दे कमेंट्स करने वालों की जमकर क्लास लगाते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो रेडिट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है।

Ayush Sharma की ने अर्पिता की तारीफ

https://www.instagram.com/p/Czl5wagopib/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

बता दें कि आयुष शर्मा ने साल 2014 में सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान से शादी की थी, जो अक्सर अपने रंग को लेकर ट्रोलिंग का शिकार बनी रहती हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में आयुष ने इन ट्रोल्स पर तालियां बजाईं और अर्पिता की सराहना करते हुए उन्हें इन सबको जोश के साथ सहने वाली हिम्मत वाली बताया और साथ ही आयुष ने उनकी जमकर तारीफ भी की। आयुष का ये वीडियो सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू का है। सिद्धार्थ से बात करते हुए आयुष ने कहा, उनके खुद के शब्द हैं वो मुझसे बोलती हैं।

बचपन से अर्पिता को काली बोलते हैं लोग – Ayush Sharma

https://www.instagram.com/p/CxXzxMtKl8D/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

आयुष शर्मा ने कहा, मुझे लोग बचपन से काली-काली बोलते आ रहे हैं, लेकिन मुझे फर्क नहीं पड़ता, बोलते रहो जो बोलना है। आयुष ने कहा, उनका जो एटीट्यूड है वो बेहद सराहनीय है। एक्टर ने आगे कहा, कई लोग उनके रंग के बारे में अपनी बकवास राय देते हैं और वो मुझे बहुत हंसी आती है। हिंदुस्तान की जो ज्यादातर प्रतिष्ठा जनता है, उनका रंग क्या है? सब गोरे हैं? आयुष ने आगे कहा,मैं हिमाचल से हूं इसके लिए मेरा रंग गोरा है और अगर आप काले या सांवले रंग के हैं तो उसमें गलत क्या है? किस बात के लिए एक स्किन के कलर के पीछे लोग हाथ धोकर पड़ जाते हैं? क्यों?

इसको जिम क्यों नहीं लेकर जाते

https://www.instagram.com/p/Cvg0L1wKZs1/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

आयुष शर्मा ने कहा कि, हम लोग अमेरिका में बोलते हैं कि ब्लैक लाइव्स मैटर लेकिन यहां लोग उसी का मजाक उड़ाते हैं। उनका जो रंग है वो है आपको नहीं देखना मत देखिए किसी ने आपको रोका तो नहीं है ना। ये भी आता है मुझे कि तुम जिम जाते हो इसको जिम क्यों नहीं ले जाते? ये उसका मन है वो जाए या ना जाए वो जैसा मर्जी चाहे। बता दें कि, आयुष शर्मा अपनी फिल्म रुसलान को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। इस फिल्म का ट्रेलर फैंस को काफी पसंद आया था। अब देखना होगा कि फिल्म को रिलीज होने के बाद कैसा रिस्पॉन्स मिलता है।

ये भी पढ़ें: दिव्या भारती की मौत के बाद साजिद नाडियावाला की दूसरी पत्नी ने किया खुलासा, बोलीं – मेरे बच्चे उन्हें बड़ी मम्मी कहकर…

“भाई तू इस्तीफा दे दे”, हार्दिक पंड्या की खराब कप्तानी पर भड़के फैंस, राजस्थान के खिलाफ मुंबई की शर्मनाक हार के बाद काटा बवाल