मुंबई: बॉलीवुड की धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित की एक मुस्कुराहट पर लोग फ़िदा हो जाते हैं. माधुरी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें और डांस वीडियोज अपने इन्स्टा अकाउंट से शेयर करती रहती हैं.
बेहद हसीन एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित इन दिनों डांस रियलिटी शो में नजर आ रही हैं. वह अक्सर शो से अपना लुक और डांस शेयर करती रहती हैं. वहीं सोशल मीडिया पर माधुरी के पति डॉक्टर श्रीराम नेने भी कम एक्टिव नहीं रहते हैं.
श्रीराम नेने ने माधुरी संग शेयर की थ्रोबैक पिक्चर
जानकारी के मुताबिक श्रीराम नेने ने अभी हाल ही में अपने दोनों बच्चों की बचपन की फोटो शेयर की थी. उसके बाद अब नेने ने अपनी मोस्ट ब्यूटीफुल वाइफ माधुरी के साथ अपने जवानी के दिनों की फोटो शेयर की हैं. शेयर की गई फोटो माधुरी को पहचानना मुश्किल हो रहा है. माधुरी और उनके पति श्रीराम नेने की ये उस वक्त की फोटो है जब दोनों ने स्कूबा डाइविंग सीखी थी. इस फोटो में डॉ नेने और माधुरी दीक्षित वेस्टसूट और गीयर पहने नजर आ रहे हैं.
बेटे के बाद श्रीराम नेने ने पत्नी माधुरी के साथ शेयर की फोटो, वेस्टसूट और गीयर पहने आए नजर
नेने ने इस पुरानी याद को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘फ्लोरिडा की गर्मियों के बीच हॉट पार्किंग लॉट में स्कूबा सिखने का मजा ही कुछ और है. फ्लोरिडा एक्विफायर बिल्कुल साफ रहता है और हमेशा 70 डिग्री पर रहना है. कुछ ही मिनट में माधुरी बिना डरे कमाल की स्कूबा डाइविंग कर रही थीं.’
श्रीराम नेने और माधुरी की इस थ्रोबैक फोटो को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. इसके साथ वह इस फोटो पर अपना प्यार भी लुटा रहे हैं. बता दें माधुरी दीक्षित ने डॉ नेने से 1999 में शादी की थी. उसके बाद उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना ली थी. अपने जमाने में माधुरी का नाम कई सुपरस्टार्स के साथ जुड़ चुका था. ऐसे में जब उन्होंने डॉक्टर नेने से शादी की तो सभी का दिल टूट गया था. हालांकि दोनों को पहली मुलाकात में ही एक दूसरे के लिए बहुत कुछ महसूस हो गया था जिसके बाद उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया था.
शादी के माधुरी दीक्षित ने सीखा काम करना, कहा- अमेरिका में नौकर नहीं खुद करने पड़ते हैं काम
शादी के बाद माधुरी भारत छोड़ अमेरिका में पति के साथ शिफ्ट हो गईं. वहां पर अपने लाइफ के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था कि अमेरिका मे उन्होंने सारा काम करना सीखा था. धक-धक गर्ल ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘भारत में आप अपने नौकर पर सारा काम छोड़ देते हैं, लेकिन वहां पर अपने सारे काम खुद करने पड़ते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा जब मैं पहली बार सब्जी लाने गई तो काफी घबरा गई थी, लेकिन जब वापस आई तो काफी अच्छा महसूस हुआ था.
शादी के कई सालों बाद माधुरी दीक्षित ने इंडस्ट्री में किया था कमबैक, इस फिल्म में आईं थीं नजर
जानकारी के मुताबिक माधुरी ने एक लंबे ब्रेक के बाद साल 2007 में बॉलीवुड में फिर से एंट्री की थी. जिसके बाद वह फिल्म ‘आजा नचले’ से कमबैक किया और मुंबई आ गईं. उन्होंने ‘ये जवानी है दीवानी’ में घाघरा गाने पर शानदार डांस परफॉर्मंस दी जो लोगों को बहुत पसंद आया था. इसके बाद वह ‘गुलाबी गैंग’, ‘कलंक’ और ‘टोटल धमाल’ में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाती नजर आईं, हालांकि उनकी ये फ़िल्में परदे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थीं.