Akshay Kumar: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म खेल खेल में को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। 2 अगस्त को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया। वहीं फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में एक्टर कॉमेडी करते नजर आएंगे। वहीं ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्मों को लेकर सवाल किया गया तो वह भड़क गए।
फ्लॉप फिल्मों के सवाल पर भड़के Akshay Kumar
बता दें कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘बड़े मिया छोटे मियां’, ‘सम्राट पृथ्वीराज’, ‘बच्चन पांडे’, ‘रक्षाबंधन’ जैसी फिल्में एक के बाद एक फ्लॉप हुई हैं। अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में जब उनकी फ्लॉप फिल्मों को लेकर सवाल किया गया तो एक्टर भड़क गए। उन्होंने कहा कि, ‘मरा नहीं हूं…काम करता रहूंगा।’
Akshay Kumar ने सुनाई कहानी
View this post on Instagram
खेल खेल में में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ कई सितारे नजर आएंगे। ट्रेलर लॉन्च के मौके पर मीडिया ने अक्षय कई तरह के सवाल पूछे। उनकी लगातार फ्लॉप फिल्मों पर भी सवाल किया गया। अक्षय से पूछा गया कि, क्या कारण है कि आपकी फिल्में नहीं चल रही है, क्या ऑडियंस का टेस्ट बदल चुका है। इस पर एक्टर ने एक कहानी सुनाई। उन्होंने कहा कि, एक किसान था। एक दिन उसकी गाय खो गई। गांव वाले उसके पास आए और कहा कि आपकी गाय खो गई। बहुत दुख हुआ, किसान कहता है ठीक है। अगले दिन उसकी गाय मिल जाती है और साथ में तीन-चार गाय और आ जाती हैं। किसान के पास सारे गांव वाले आते हैं और कहते हैं कि आपको तो चार गायें और मिल गई। किसान कहता है ठीक है। कुछ महीनों बाद उसका बेटा गाय के ऊपर बैठकर जा रहा था, वो गिर गया। उसके पैर में मोच आ गई। सारे गांव वाले किसान के पास फिर आए तब भी किसान ने कहा कि ठीक है।
मेरे साथ सब ठीक है – Akshay Kumar
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने आगे कहा कि, उसके अगलें दिन गांव का जो राजा था उसने एक नियम बना दिया कि युद्ध चल रहा है उसके लिए गांव के सारे बच्चों को मिलिट्री ट्रेनिंग लेनी होगी। लेकिन किसान का बेटा जा नहीं पा रहा था क्योंकि उसके पैर में चोट लगी थी। गांव के सारे लोगों ने किसान से कहा कि सबके बच्चे जा रहे हैं तेरा बच्चा जा नहीं पा रहा है तो किसान ने कहा कि ठीक है। अक्षय ने आगे कहा कि, तो मैं ये कहना चाहता हूं कि जो होता है अच्छे के लिए होता है। मेरे साथ सब ठीक है।
मरा नहीं हूं, काम करता रहूंगा – Akshay Kumar
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने आगे कहा – मैं सोच विचार नहीं करता। ऐसे ऐसे मैसेजेस आते हैं…सॉरी यार, फिक्र मत करना। अबे मरा नहीं हूं। एक जर्नलिस्ट ने लिख भी दिया चिंता मत करो तुम कमबैक करोगे। मैंने उसे फोन करके कहा कि भाई तू ये क्यों लिख रहा है। मैं मरा नहीं हूं। मैं इधर ही हूं। काम कर रहा हूं और आगे करता रहूंगा।
ये भी पढ़ें: बहू ऐश्वर्या राय के विदेश से लौटते ही ससुर अमिताभ बच्चन ने किया होश उड़ाने वाला पोस्ट, बोले – मेरी बातचीत तो…