I-Want-12-13-Children-Mahira-Sharma-Wants-To-Have-A-Line-Of-Children-After-Marriage
Mahira Sharma wants to have kids after marriage

Mahira Sharma: अभिनेत्री माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) को बिग बॉस से खूब प्रसिद्धि मिली और अब माहिरा क्रिकेटर मोहम्मद सिराज को डेट करने की खबरों के चलते सुर्खियों में आ गई हैं. हालाँकि, दोनों ने अब तक अपने रिश्ते के बारे में कुछ नहीं कहा है. माहिरा के बारे में बात करते हुए उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह शादी करेंगी लेकिन अभी नहीं. इस बीच, आइए जानें कि क्या माहिरा शर्मा शादी के बाद अनगिनत बच्चे चाहती हैं?

Mahira Sharma को चाहिए इतने बच्चे

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mahira Sharma (@mahirasharma)

बच्चों को लेकर माहिरा (Mahira Sharma) का बयान सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. हर लड़की की तरह माहिरा भी मां बनना चाहती हैं. माहिरा ने कहा था कि उन्हें बच्चे बहुत पसंद हैं और वो खुद भी बच्चे चाहती हैं. अभिनेत्री ने कहा कि उनकी यह चाहत कभी खत्म नहीं होती. वह 12-13 बच्चे चाहती हैं, लेकिन तीन भी ठीक हैं. माहिरा ने यह भी बताया कि वह तीन बच्चे क्यों चाहती हैं और वह कारण वाकई बहुत तार्किक है.

Also Read…मां के द्वार में घटी बड़ी दुर्घटना, भूस्खलन में अनगिनत श्रद्धालुओं की हुई मौत

एक्ट्रेस ऐसा क्यों चाहती हैं?

Mahira Sharma Wants 12-13 Children
Mahira Sharma Wants 12-13 Children

माहिरा (Mahira Sharma) ने कहा कि वह तीन बच्चे चाहती हैं ताकि उनका परिवार बड़ा हो सके. आजकल लोग बहुत अकेले हैं और जब परिवार बड़ा होगा या तीन बच्चे होंगे तो अकेलापन नहीं रहेगा. मैं चाहती हूँ कि मेरे तीनों बच्चे साथ रहें और एक परिवार की तरह रहें. माहिरा की बात काफ़ी हद तक सही है कि बड़ा परिवार ज़िंदगी को खुशहाल बनाता है. आइए जानते हैं कि बड़ा परिवार होने के क्या फ़ायदे हैं.

परिवार का महत्व

जैसा कि माहिरा (Mahira Sharma) ने कहा, जब आपका परिवार बड़ा होता है तो आपको अकेलापन महसूस नहीं होता. आपके पास हमेशा कोई न कोई होता है जो आपका साथ देता है. होमस्वीटहोममेकर के अनुसार, बड़ा परिवार होने से आपके पास हमेशा कोई न कोई होता है जो आपका साथ दे और आपकी बात सुन सके. बड़े परिवार में काम हमेशा बँटा रहता है. इससे ज़िम्मेदारियों का बोझ किसी एक पर नहीं पड़ता और सब मिलकर काम करते हैं। इससे रिश्ते भी मज़बूत होते हैं।

Mahira Sharma से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...