I-Will-Make-Mahabharata-Aamir-Khan-Made-A-Big-Announcement-Said-This-Is-My-Dream

Aamir Khan: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। एक्टर भले ही कम फिल्में करते हो लेकिन उनका काम दर्शकों को खूब पसंद आता है। हालांकि वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा चर्चा में रहते हैं।

उन्हें अपने बड़बोलेपन के लिए भी जाना जाता है। साल 2022 में आई फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद वह फिल्मों में नजर नहीं आए है। पिछले काफी समय से वह अपने ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत को लेकर चर्चा में थे। अब हाल ही में आमिर खान (Aamir Khan) इस पर खुलकर बात की है।

महाभारत बनाएंगे Aamir Khan

Aamir Khan
Aamir Khan

हाल ही में एक चैनल के इवेंट में आमिर खान (Aamir Khan) पहुंचे थे जहां उन्होंने कई विषयों पर बात की। एक्टर ने कहा, ‘बतौर प्रोड्यूसर में ज्यादा फिल्में बनाना चाहता हूं। अगले महीने में 69 का हो जाऊंगा लेकिन आगे अभी 10-15 साल तक काम करुंगा और नए टैलेंट को मौका दूंगा।’ ये मेरा फ्यूचर प्लान है।

इसके अलावा मेरा एक सपना है कि मैं महाभारत बनाऊं। इसलिए शायद अब मैं उस बारे में सोच पाऊंगा, देखते हैं इसमें मेरा कोई किरदार होगा या नहीं इसके बारे में अभी सोचा नहीं। आमिर खान ने बस इतना कहकर ही महाभारत के लिए एक्साइटमेंट पैदा कर दी है।

बच्चों पर कंटेंट बनाना चाहते हैं Aamir Khan

Aamir Khan
Aamir Khan

आमिर खान (Aamir Khan) ने इसी इंटरव्यू में आगे कहा कि उन्हें बच्चों से जुड़ा कंटेंट बहुत पसंद है। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि भारत में बच्चों से जुड़ा कंटेंट कम बनाता है। काफी सारा कंटेंट विदेश का होता है जो यहां डब होता है। इसीलिए मैं यहीं बच्चों के लिए ओरिजनल बनाना चाहता हैं।

वहीं एक्टर ने यहां लापता लेडीज फिल्म का भी जिक्र किया और बताया कि कैसे इस फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा और स्पर्श श्रीवास्तव जैसे कई न्यू फेस शामिल हैं। बता दें कि किरण राव के डायरेक्शन में बनी लापता लेडीज को आमिर खान ने अपने बैनर तले प्रोडयूस किया था।

इस फिल्म में नजर आएंगे Aamir Khan

Aamir Khan
Aamir Khan

आमिर खान (Aamir Khan) के वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछली बार वह लाल सिंह चड्ढा में नजर आए थे जो साल 2022 में रिलीज हुई थी। फिल्म में लीड रोल करने के साथ आमिर ने इसे प्रोड्यूस भी किया था। ये फिल्म ऑस्कर विनिंग हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का हिंदी रिमेक थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फ्लॉप रही थी। वहीं अब एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर में नजर आएंगे जोकि साल 2007 में आई हिट फिल्म तारे जमीन का सीक्वल है।

इस फिल्म में आमिर दर्शील सफारी के टीजर की भूमिका में थे। अब 18 साल बाद इसका सीक्वल आ रहा है जिसके लिए दर्शक काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म में आमिर के साथ जेनेलिया डिसूजा भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। वहीं आमिर 1947 लाहौर का भी प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म में सनी देओल लीड रोल में नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की इन 2 एक्ट्रेसेस की मौत बनी हैं अनसुलझी पहेली, एक बाथटब में मिली, दूसरी 29वीं मंजिल से गिरी

पाकिस्तान के खिलाफ जीत के साथ ही प्लेइंग-XI में बड़ा बदलाव, गंभीर ने इस मैच विनर को किया बाहर, तो अर्शदीप की हुई एंट्री!