I-Will-Take-Madhuri-Pak-Maulana-Claims-Will-Destroy-India-And-Make-Bollywood-Actress-His-Wife
PAK Maulana claims

Actress: इस साल और दिन को भारतीय कभी नहीं भूल सकते। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले में 26 लोग मारे गए थे. पहलगाम हमले के करीब एक पखवाड़े बाद भारत ने सीमा पार और नियंत्रण रेखा पर स्थित नौ ठिकानों पर सैन्य कार्रवाई की थी.

इस बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पाकिस्तानी मौलाना ने बॉलीवुड अभिनेत्री (Actress) को अपनी बेगम बनाने की बात कही है.

पाकिस्तानी मौलवी ने क्या कहा?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यह वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमें पाकिस्तानी मौलवी ने दावा करते हुए कहा है की देखो जी मैं अपने बेटे को गवाह कर रहा हूं ठीक है ये मेरा बेटा है अगर इंडिया-पाकिस्तान की जंग हुई तो अभिनेत्री (Actress) माधुरी मेरी होगी. आगे उन्होंने कहा ठीक है डन करो ये बात माधुरी मेरी फिर उसने लास्ट में साफ़-साफ़ कहा अगर इंडिया-पाकितान में जंग हुई तो माधुरी मेरी और मैं माधुरी दीक्षित (Actress) को इंडिया से ले जाऊंगा.

Also read…मई 2025 में Ullu पर ट्रेंड कर रही हैं ये 4 वेब सीरीज, जो आपकी गर्मी को कर देंगी दो गुना

लोगों ने किए कमेंट

सोशल मीडिया पर पोस्ट होने के बाद ये वीडियो वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो पर कमेंट करते रहे, एक यूज़र्स ने लिखा की यह जानते हुए कि अगर युद्ध शुरू हुआ तो हम जीतेंगे, मैं भी यही बात हिना रब्बानी खार के लिए कह सकता था, लेकिन क्या मैंने ऐसा कहा? नहीं! ये विकृत विचारधारा वाले मौलाना हैं!

दूसरे ने लिखा कारगिल में मेजर विक्रम बत्रा साहब ने इन गर्दभ सम्भोगियों को बड़ा अच्छा इनाम दिया था, वो तो चिचा के भतीजे की लाश भी चिचा के मुल्क ने वापस लेने से इनकार कर दिया था. तीसरे ने लिखा ठरकी लोग हर देश हर गली हर मुहल्ले में होते हैं. वहीं चौथे ने लिखा अपनी कब्र खोद के बकरी पहले बांध लेना… मेरे साथ काम आएगा.

कई बार पाकिस्तान को चटाई धूल

भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी पूर्ण युद्ध 1999 में लड़ा गया था और इसे कारगिल युद्ध के नाम से जाना जाता है। जम्मू और कश्मीर के कारगिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर भारतीय चौकियों में पाकिस्तानी सैनिकों और आतंकवादियों की घुसपैठ के कारण यह संघर्ष दो महीने से ज़्यादा समय तक चला था.

वहीं जिस तरह से भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान को हराया और 100 से अधिक आतंकवादियों को मारकर पहलगाम हमले का बदला लिया, उससे पूरे देश को भारतीय सेना पर गर्व है। भारत के हमले से पाकिस्तान की सांसें फूल रही हैं।

Also read…पाकिस्तानी अफसरों के साथ दुनियाभर में घूमती थी ज्योति मल्होत्रा, मिलती थी इतनी मोटी रकम