Govinda: गोविंदा (Govinda) अपने ज़माने में इंडस्ट्री के टॉप एक्टर थे. उनके पास फिल्मों की लाइन लगी रहती थी और वो एक साथ कई फिल्मों की शूटिंग करते थे. गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि शादी के 38 साल बाद सुनीता ने गोविंदा से तलाक लेने का फैसला कर लिया है.
तो इसी बीच आइए जानें गोविंदा की लव स्टोरी पर बनी कौन सी फिल्म होगी तो होंगे ये 5 धमाकेदार सीन, ये हीरोइन निभाएगी सुनीता का रोल!
चुपके-चुपके मोहब्बत

शादी के 38 साल पूरे कर चुके इस कपल की लव स्टोरी काफी फिल्मी रही है. गोविंदा (Govinda) की पहली मुलाकात उनकी पत्नी सुनीता से उनके मामा के घर पर हुई थी. दरअसल, सुनीता गोविंदा के मामा की साली हैं और गोविंदा करियर शुरू करने से पहले मुंबई में अपने मामा के घर पर ही रहा करते थे.
इस दौरान सुनीता अक्सर अपनी बहन से मिलने वहाँ आती रहती थी. इस दौरान दोनों की मुलाकात हुई, लेकिन शुरुआत में सिर्फ़ झगड़े होते थे और दोनों एक-दूसरे को बिल्कुल पसंद नहीं करती थीं.
Also Read…बांग्लादेश दौरे के लिए घोषित हुई 15 सदस्यीय टीम, 28 वर्षीय विकेटकीपर को बनाया गया कप्तान
फैमिली ड्रामा और शादी का ट्विस्ट
जब गोविंदा (Govinda) और सुनीता को प्यार हुआ, तो उन्होंने एक-दूसरे को कई प्रेम पत्र लिखे. सुनीता का भाई ये प्रेम पत्र पहुँचाता था. एक दिन एक प्रेम पत्र गोविंदा की माँ के हाथ लग गया. इस पत्र में सुनीता ने गोविंदा से शादी करने का ज़िक्र किया था. परिवार वालों को इसकी जानकारी हुई और सबकी सहमति से उनके रिश्ते को मंज़ूरी मिल गई.
11 मार्च 1987 को दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली. शादी के बाद सुनीता ने परिवार का बहुत अच्छे से ध्यान रखा. चकाचौंध भरी दुनिया में रहते हुए भी उन्होंने परिवार को ज़्यादा महत्व दिया.
करियर – रिलेशनशिप में तकरार
View this post on Instagram
गोविंदा (Govinda) ने शादी से पहले ही फिल्मों में डेब्यू कर लिया था, लेकिन उन्हें करियर में सफलता शादी के बाद ही मिली. इस दौरान गोविंदा के पास कई फिल्में थीं और वह एक ही दिन में कई शिफ्ट में काम करते थे. गोविंदा काम की वजह से घर से बाहर रहने लगे थे. इन सब बातों को लेकर गोविंदा और सुनीता के बीच थोड़ी अनबन भी हुई, लेकिन दोनों ने रिश्ते की डोर को बरकरार रखा.
गोविंदा को एक्सट्रामैरिटल का शौक
अपने करियर के चरम पर गोविंदा (Govinda) का नाम कई अभिनेत्रियों के साथ भी जुड़ा. गोविंदा नीलम के प्यार में पागल थे. इसके अलावा, फिल्म ‘शोला और शबनम’ की शूटिंग के दौरान, शादीशुदा गोविंदा को अभिनेत्री दिव्या भारती से प्यार हो गया. बाद में, गोविंदा का नाम रानी मुखर्जी के साथ भी जुड़ा. कहा जाता है कि रानी मुखर्जी और गोविंदा साल 2000 में शूटिंग के दौरान एक दूसरे के करीब आए थे. हालांकि गोविंदा के शादीशुदा होने के कारण इनका प्यार ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका क्योंकि गोविंदा की पत्नी सुनीता को इस बात की भनक लग गई थी. इस दम्पति के दो बच्चे हैं, बेटी टीना और बेटा यशवर्धन।
आपको बता दें कि इस साल की शुरुआत में ऐसी अफवाहें थीं कि गोविंदा का एक 30 वर्षीय मराठी अभिनेत्री के साथ अफेयर चल रहा है. अब हाल ही में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने कथित तौर पर बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दी है.
सुनीता का रोल निभाएगी ये हीरोइन
अगर इन दोनों की प्रेम कहानी पर कोई फिल्म बनती है तो ये सभी बॉलीवुड सितारे इन दृश्यों और कहानी को बखूबी निभाएंगे. अगर आप ग्लैमरस लेकिन मजबूत पत्नी का एंगल चाहते हैं तो करीना कपूर खान परफेक्ट लगेंगी. यदि आप एक साधारण लेकिन बोल्ड महिला की छवि दिखाना चाहते हैं तो विद्या बालन बेहतरीन रहेंगी. ज
बकि युवा संस्करण में कृति सनोन या कियारा आडवाणी इस भूमिका को बखूबी निभा सकती हैं. और हाँ, गोविंदा (Govinda) का किरदार निभाने के लिए? रणवीर सिंह से बेहतर कोई नहीं उनकी एनर्जी, डांसिंग स्किल्स और मस्ती, गोविंदा जैसा परफेक्ट लुक देगी।