Akshay Kumar: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार और ट्विंकल खन्ना को इंडस्ट्री का क्यूट कपल कहा जाता है। दोनों ने साल 2001 में शादी रचाई थी। इनके दो बच्चे आरव और नितारा हैं। हाल ही में ट्विंकल खन्ना ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को चेतावनी दी थी। टाइम्स ऑफ इंडिया के नए कॉलम में एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं। चलिए आपको बताते हैं क्या कहा एक्ट्रेस ने।
ट्विंकल खन्ना ने Akshay Kumar को दी चेतावनी
ट्विंकल खन्ना का सेंस ऑफ ह्यूमर गजब का है। उनके पति अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भी उनके आगे सिर झुकाते हुए नजर आते हैं। हाल ही में एक मीडिया हाउस के लिए ट्विंकल खन्ना ने मजेदार ब्लॉग लिखा। इसमें बताया कि उन्होंने अक्षय से कहा कि अगर ट्विंकल उनसे पहले मर जाएं तो अक्षय को जहरीली घास खाकर जान दे देनी चाहिए। ये सीख उन्होंने एक पक्षा जोड़े से ली थी।
मरने के बाद Akshay Kumar को परेशान करेंगी ट्विंकल खन्ना
टाइम्स ऑफ इंडिया के नए कॉलम में ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने लिखा – उस शाम कैंप से वापस आते समय, गाइड ने टिक-टिक नाम के पक्षियों के जोड़े की ओर इशारा किया। ये एक-दूसरे के लिए इतने समर्पित हैं कि जब एक मर जाता है, तो दूसरा कभी-कभी जहरीली घास खाकर खुद को मार लेता है। मैंने अपने पति अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से कहा, अगर मैं पहले मर जाती हूं तो बेहतर होगा कि तुम भी जहरीली घास खा लेना। अगर मैंने तुम्हारी दूसरी पत्नी को मेरे हेंडबैग के साथ देखा तो मैं प्रॉमिस करती हूं कि मैं वापस आ जाऊंगी और तुम दोनों को डराऊंगी।
इन फिल्मों में नजर आएंगे Akshay Kumar
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के वर्कफ्रंट की बात करें तो, हाल ही में उनकी फिल्म सिरफिरा रिलीज हुई थी। जिसे बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। अब जल्द ही 15 अगस्त को उनकी फिल्म खेल खेल में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदें हैं। ये फिल्म अक्षय के करियर के लिए काफी अहम मानी जा रही है। एक्टर जोर-शोर से इसके प्रमोशन में लगे हुए हैं। दरअसल पिछले काफी समय से अक्षय की फिल्में चल नहीं रही हैं। साल 2022 में उनकी सिर्फ एक फिल्म OMG 2 हिट रही है। बता दें कि अक्षय हेरा फेरी 3, वेलकम टू द जंगल और हाउसफुल 5 में भी नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें: अली गोनी संग ब्रेकअप की हुई चर्चा तो चढ़ गया जैस्मिन भसीन का पारा, खूब सुनाई खरी-खोटी, बोलीं – कैसे लोग नेगेटिविटी….