Karwachauth: इस बार करवाचौथ (Karwachauth) का पर्व 1 नवंबर 2023 को मनाया जाएगा। शादीशुदा महिलाओं के लिए करवाचौथ का खास महत्व होता है। हर सुहागिन महिला अपने पति की लंबी आयु के लिए ये व्रत रखती हैं। इस दिन महिलाएं सोलह श्रंगार करती हैं और सबसे सुंदर लगना चाहती है। इसके लिए महिलाएं कई दिन पहले से तैयारी करने लग जाती हैं। लेकिन अगर आप अभी तक अपनी तैयारी नहीं कर पाई है तो परेशान होने की बात नहीं। आज हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेसेस (Bollywood Actresses) के कुछ ऐसे लुक्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप भी अपनी सुंदरता में चार चांद लगा सकती हैं।
1.कटरीना कैफ (Katrina Kaif)
https://www.instagram.com/p/Cj7ZBhqPhZo/?utm_source=ig_web_copy_link
अगर आप भी करवाचौथ (Karwachauth) के व्रत की तैयारी में लगी हुई हैं और नहीं समझ पा रही हैं कि क्या पहने जिससे आप अपनी सुंदरता में चार चांद लगा सके तो आप भी कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की तरह लाल रंग की साड़ी कैरी करके करवाचौथ का पर्व मना सकती है। कैटरीना की तरह लाल साड़ी में हैवी इयररिंग्स पहनकर और लाइट मेकअप के साथ आप अपने लुक को कंप्लीट कर सकते हैं। लाल रंग को सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है और हर सुहागिन महिला इस दिन लाल रंग पहनना चाहती है।
2.आलिया भट्ट (Alia Bhatt)
https://www.instagram.com/p/B8LYGfmFHt2/?utm_source=ig_web_copy_link
अगर इस करवाचौथ (Karwachauth) पर आप साड़ी से अलग लहंगा पहनने की सोच रही हैं तो आप आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के इस लुक को रिक्रएट कर सकते हैं। इसके लिए आपको कोई मेहनत करने की जरुरत भी नहीं पड़ेगी। आप कोई भी लाइट कलर का लहंगा चुने और न्यूड मेकअप के साथ अपने लुक को कंप्लीट करें। ज्वैलरी में आप आलिया की तरह एक बड़ा मांग टीका चुन सकती हैं और अपने बालों में बेव्स हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं। आलिया के इस लुक को रिक्रिएट कर आप एकदम अलग नजर आ सकती है।
3.मौनी रॉय (Mouni Roy)
https://www.instagram.com/p/CZgbY_mt782/?utm_source=ig_web_copy_link
करवाचौथ (Karwachauth) पर आप भी एक उचित पारंपरिक, ब्राइडल लुक चाह रही हैं तो आपको लाल बनारसी साड़ी पहननी चाहिए। इसके लिए आप मौनी रॉय (Mouni Roy) का ये सिल्क साड़ी का लुक फॉलो कर सकती हैं। आप लाल रंग की सिल्क साड़ी के साथ बनारसी ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। बात करें ज्वैलरी की तो इस लुक में गोल्डन ज्वैलरी चार चांद लगाने का काम करेगी वही बालों को आप स्ट्रेट करके खुला रख सकती हैं।
4.पूजा हेगड़े (Pooja Hegde)
https://www.instagram.com/p/CxX1El7MCzw/?utm_source=ig_web_copy_link
बात करें पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) के इस लुक की तो आप करवाचौथ (Karwachauth) पर पूजा के इस लुक को फॉलो कर सकती है। अगर आप इस लुक को फॉलो करती हैं तो यकीनन आप पर हर किसी की नजरें ठहर जाएगी। आप लाइट ग्रीन कलर की साड़ी के साथ हैवी गोल्डन झुमके कैरी कर सकती हैं और बालों में बीच की मांग का बन निकाल सकती है और चाहें तो बालों में गजरा भी लगा सकती हैं।
5.शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty)
https://www.instagram.com/reel/CjqCPImjsi9/?utm_source=ig_web_copy_link
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपनी फिटनेस के साथ-साथ अपने स्टाइल के लिए भी जानी जाती है। इस बार आप करवाचौथ (Karwachauth) पर शिल्पा का ये करवाचौथ लुक ट्राई कर सकती हैं। शिल्पा की तरह आप भी सुर्ख लाल साड़ी के साथ स्लीवलेस डीप नेक ब्लाउस पहन सकती हैं। शिल्पा ने लाल साड़ी के साथ बिंदी, डायमंड नैकलेस, हाथ में चूड़ियां और कान में छोटे ईयररिंग्स पहने हुए है। वहीं उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है। आप भी शिल्पा के इस स्टाइल को फॉलो करके अपनी सुंदरता में चार चांद लगा सकती है।
ये भी पढ़ें: इस दिन सचिन तेंदुलकर के शतकों का रिकॉर्ड तोड़ेंगे विराट कोहली, सुनील गावस्कर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी