Anil Kapoor: बिग बॉस ओटीटी 3 के पहले वीकेंड का वार बीती रात हुआ। जिसमें शो के होस्ट अनिल कपूर कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाते हुए नजर आए। एपिसोड की शुरुआत में एक्टर को सबकी तारीफ करते देखा गया, जिसके बाद सभी सोच में पड़ जाते हैं। वहीं जब वह कहते है कि कुछ लोग शो में सिर्फ तमाशा करने आए है तो कुछ खुद के नहीं बल्कि अपने फॉलोअर्स के दम पर बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी जीतना चाहते हैं, जिसके बाद सभी के चेहरे की हवाईंयां उड़ गईं। अनिल कपूर (Anil Kapoor) के गुस्से का शिकार सबसे ज्यादा अरमान मलिक हुए।
अरमान मलिक पर भड़के Anil Kapoor
View this post on Instagram
बिग बॉस ओटीटी 3 में अरमान मलिक ने अपनी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका के साथ एंट्री ली है। जब से ये फैमिली घर में आई है तब से अपनी शादी की चर्चा करते दिख रहे हैं। हाल ही में अरमान मलिक ने अपनी दो शादी को लेकर कहा था, हर इंसान की दो बीवी होनी चाहिए। इस बयान के बाद काफी हंगामा मचा था। कई सेलेब्स ने अरमान को अपने इस कमेंट के लिए ट्रोल भी किया था। अब अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने अरमान के इस कमेंट पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। अनिल ने कहा, आपको अच्छा लगता होगा ये, हमें नहीं। यही नहीं, अनिल ने उन्हें और भी बहुत कुछ कहा, जिसे सुनने के बाद अरमान की बोलती बंद हो गई।
Anil Kapoor ने लवकेश कटारिया को किया चैलेंज
View this post on Instagram
बिग बॉस ओटीटी 3 के फर्स्ट वीकेंड का वार में अनिल कपूर (Anil Kapoor) लवकेश कटारिया और विशाल पांडे पर भड़कते हुए नजर आए। वह एल्विश यादव के दोस्त करप्ट ट्यूबर के नाम से फेमस लवकेश को चैलेंज करते दिखाई देते हैं कि अगर दम है तो बिना एल्विश आर्मी के सपोर्ट के बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी जीत कर दिखाए। ये सब क्या है? एल्विश यादव का कोई भी फैंस तुम्हें वोट नहीं देने वाला हैं।
Anil Kapoor ने इन कंटेस्टेंट्स को दिखाया आईना
View this post on Instagram
विशाल पांडे से लेकर शिवानी कुमारी तक अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने कंटेस्टेट्स की हरकतों पर बात करते हुए जमकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि आपका रिएक्शन देखकर लग रहा है जैसे आप पहले सीजन देखकर आए हो। अनिल कपूर सना मकबूल और शिवानी कुमारी को भी फटकार लगाते नजर आए। वहीं एक्टर ने पौलमी दास को सपोर्ट किया। अनिल कपूर ने बिग बॉस ओटीटी के घरवालों से पूछा कि किस-किसको लगता है कि शिवानी अटेंशन सीकर है, जिस पर सब सहमति जताते हुए नजर आए।
ये भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय नहीं खाने देती आराध्या को इटैलियन फूड, सिर्फ खिलाती है ये खाना, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश