In Mukesh Ambani'S Family, Salary Is Given To The Entire Family Every Month

Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी को एशिया का सबसे अमीर बिजनेसमेन कहा जाता है। वह रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक है। लेकिन क्या जानते हैं कि वह अपने काम की सैलरी नहीं लेते हैं। बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर बीते चार सालों से मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने कोई सैलेरी नहीं ली। जबकि उनके बच्चे और नीता अंबानी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल होने के लिए सिटिंग फीस और कमीशन लेते हैं।

इतनी संपत्ति के मालिक हैं Mukesh Ambani

Mukesh Ambani
Mukesh Ambani

फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अंबानी परिवार एशिया में सबसे अमीर है, जिसकी कुल संपत्ति 113.5 बिलियन डॉलर है। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और उनके परिवार यानी नीता अंबानी, आकाश अंबानी, ईशा अंबानी और कोकिला बने के पास रिलायंस की 50.33 % की हिस्सेदारी है। RIL में उनकी 50.33% की मैजयोरिटी सटेक सब्सटेनेबल डिविडेंड में तब्दील हो जाती है और वित्तीय वर्ष 2023-24 में डिविडेंट की राशि 3,322.7 करोड़ रुपये थी। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि अंबानी परिवार में लोगों की कितनी सैलरी है और मुकेश अंबानी क्यों अपनी सैलेरी नहीं लेते हैं।

Mukesh Ambani नहीं लेते सैलरी

Mukesh Ambani
Mukesh Ambani

बता दें कि मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) वित्त वर्ष 2008-09 से लेकर 2019 से 20 तक 15 करोड़ रुपये की सालाना सैलरी लेते थे। साल 2020 में कोविड के दौरान कंपनी पर आर्थिक दवाब को कम करने के लिए उन्होंने अपनी सैलरी न लेने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी कंपनी और उनके सभी कारोबार पूरी तरह से अपनी कमाई की क्षमता पर लौट नहीं आते वो सैलरी नहीं लेंगे। रिलायंस के सालाना रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2023-24 में भी मुकेश अंबानी ने कोई सैलरी नहीं ली है।

अंबानी परिवार के ये सदस्य लेते हैं इतनी सैलरी

Ambani Family
Ambani Family

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की पत्नी नीता अंबानी अगस्त 2023 तक कंपनी के बोर्ड में थीं। उन्हें बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक की फीस के तौर पर 2 लाख रुपये और कमीशन के तौर पर 97 लाख रुपये मिले। वहीं तीनों बच्चों आकाश अंबानी, ईशा अंबानी और अनंत अंबानी को फीस के तौर पर 4-4 लाख रुपये और कमीशन के तौर पर 97-97 लाख रुपये मिले।

वहीं मुकेश अंबानी के चचेरे भाई निकहिल और हितल मेसवानी की सैलरी 25 करोड़ रुपये थी, जिसे बढ़ाकर 25.31 करोड़ रुपये और 25.42 करोड़ रुपये कर दी गई है। इसके अलावा वित्त वर्ष 2023-24 में रिलायंस के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर पीएमएस प्रसाद की सैलरी बढ़कर 17.93 करोड़ रुपये हो गई।

ये भी पढ़ें: रश्मिका मंदाना के साथ हुआ बड़ा हादसा, बुरी तरह घायल हुई एक्ट्रेस! सलमान खान भी नहीं कर पाए मदद